राजनांदगांव

अफसरों को मुख्यालय में रहने निर्देश
03-Jul-2021 6:00 PM
अफसरों को मुख्यालय में रहने निर्देश

प्रकरणों का अभियान चलाकर करें निराकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 3 जुलाई।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने छुईखदान विकासखंड एवं खैरागढ़ विकासखंड के प्रवास के दौरान राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार कोर्ट का निरीक्षण किया तथा पक्षकारों से बात की। उन्होंने राजस्व के लंबित प्रकरणों पर गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निराकरण एवं प्रशासनिक दक्षता के लिए निर्देश जारी कर जांच दल का गठन किया है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करने कहा। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी मुख्यालय में निवास करेंगे। जिले में गठित जांच दल द्वारा राजस्व अधिकारियों के कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के प्रकरणों का अभियान चलाकर निराकरण करें।

उल्लेखनीय है कि सभी अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के राजस्व न्यायालयों में दंड एवं लंबित प्रकरणों का निरीक्षण तथा राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों के कार्य संपादन के संबंध में जांच करने के लिए जांच दल में डिप्टी कलेक्टर लता उर्वशा, नायब तहसीलदार भरतलाल ब्रम्हे, सहायक अधीक्षक अरविंद शर्मा एवं देवव्रत साहू है। सभी संलग्न अधिकारी-कर्मचारी संबंधित राजस्व अनुविभाग एवं तहसील में जाकर राजस्व न्यायालयों में दर्ज एवं लंबित प्रकरणों का निरीक्षण, लोक सेवा गारंटी के अंतर्गत प्राप्त आवेदन, पटवारी हल्का बस्ता जांच तथा सीमांकन प्रकरणों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर कलेक्टर के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार को निर्देशित किया है कि निरीक्षण के दिन हल्का पटवारियों एवं तहसील में पदस्थ सभी राजस्व निरीक्षकों को तहसील कार्यालय में राजस्व अभिलेख सहित उपस्थित रहने कहा है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news