राजनांदगांव

शिक्षा के विकास से आएगी समाज में बदलाव व खुशहाली- मंडावी
04-Jul-2021 4:45 PM
शिक्षा के विकास से आएगी समाज में बदलाव व खुशहाली- मंडावी

राज्य सरकार की गिनार्इं उपलब्धियां, वैक्सीन व पौधरोपण के लिए किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 4 जुलाई।
पुल-पुलिया, सडक़ व भवन से नहीं समाज में बदलाव एवं खुशहाली शिक्षा के विकास से आएगी। शिक्षा के प्रति जागरूकता एवं अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने से ही परिवार व समाज में मजबूती आएगी। मूलभूत सुविधाओं का विस्तार विकास करना हमारी जवाबदेही है, वह तो होगा ही और हमें करना भी है, लेकिन वर्तमान स्थिति में शिक्षा व स्वास्थ्य के विकास में ध्यान केन्द्रित करने की अधिक आवश्यकता है। यदि हम ऐसा कर पाए तो निश्चित तौर पर आने वाला कल बदलाव लेकर आएगा। उपरोक्त बातें शनिवार को मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने ब्लॉक के विभिन्न स्थानों में रखते लोगों को शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।

विधायक श्री मंडावी ने शनिवार को बिहरीकला में कोसरिया पटेल समाज के लिए 6 लाख का अतिरिक्त भवन का भूमिपूजन, परसाटोला कन्या उ.मा.शा. में आहाता निर्माण एवं भर्रीटोला व तुमड़ीकसा में सामुदायिक भवन तथा आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया। इसके अलावा ग्राम गौलीटोला ग्राम पंचायत में कौड़ीकसा पंडरीतराई मार्ग में पुलिया निर्माण के लिए शिलान्यास किया। सभी स्थानों में विधायक मंडावी मुख्य अतिथि व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, जिला पंचायत सदस्य बिरेन्द्र मसिया, कांग्रेस नेता रामेन्द्र गोआर्य, राजकुमार ध्रुव, डेरहा मेश्राम, पूनाराम पटेल, रमेशचंद्र मिश्रा, अजय अग्रवाल, पन्ना मेश्राम, जनपद सदस्य उमा पटेल, तहसीलदार एचएन खुटे, सीईओ बीएल देहारी एवं इन ग्रामों के सरपंच हेमलता ठाकुर, नोहर धनंजय, नीलकुंवर मंडावी, जनपद सदस्य रागिनी, सोरी, सरंपच भुनेश्वर चंद्रवंशी अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

एक दिवसीय प्रवास पर आए श्री मंडावी ने जनमानस को शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करना एवं सडक, पेयजल, बिजली, पुल-पुलिया एवं भवन की सौगातें दिलाना हमारा काम है, पर प्रमुख काम लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने के लिए काम करना है। 
श्री मंडावी ने परिवार और समाज के विकास के लिए लोगों को अपने-अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने का आह्वान किया। साथ ही कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोविड का टीका लगाने व प्रोटोकाल का पालन करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में मुन्ना परिहार, सुकलाल निषाद, बिंझवार पटेल, चन्द्रप्रकाश दखने, संजय सिंह, श्री वर्मा, हरदीप छाबडा, अरूण कौशिक, नितिन लोनहारे, बनवारी बघेल, छवि नेताम, रूपसाय धनंजय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे

प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाने की अपील 
विधायक श्री मंडावी ने ग्राम बिहरीकला, परसाटोला, भर्रीटोला, तुमडीकसा, मेटेपार में पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री मंडावी ने सभी स्थानों में आहाता युक्त परिसरों में पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। विधायक ने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना की जानकारी देते योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया।  

योजनाओं की दी जानकारी दी 
विधायक मंडावी ने कांग्रेस के भूपेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि सरकार में आते ही सीएम ने किसानों से जुड़े हर वायदों को पूरा किया है। धान का समर्थन मूल्य जहां 2500 हुआ है। वहीं लोगों का कर्ज माफी भी की गई। श्री मंडावी ने छग शासन की नरूवा, गरूवा, घुरूवा, बाडी, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी देते ग्रामीणों को इसका लाभ उठाने का आह्वान किया। विधायक ने अपनी सभा में बढ़ती महंगाई व केन्द्र सरकार के तीन कृषि काला कानून को लेकर भाजपा की मोदी सरकार पर भी कड़े प्रहार किए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news