राजनांदगांव

वैक्सीन नहीं, बिना टीका लगाएं सेंटर से लौट रहे लोग
04-Jul-2021 4:50 PM
वैक्सीन नहीं, बिना टीका लगाएं  सेंटर से लौट रहे लोग

पखवाड़ेभर में 20 हजार का वैक्सीनेशन-बीएमओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 4 जुलाई।
वनांचल में वैक्सीनेशन को लेकर इस कदर जागरूकता फैली है कि अब प्रशासन टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन की आपूर्ति नहीं कर पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग तो वैक्सीन का टोटा बताकर ग्रामीण क्षेत्रों के कई वैक्सीनेशन सेंटर को बंद कर दिया है। इधर हर दिन वैक्सीनेशन सेंटर से सैकड़ों लोग बिना टीका लगाए वापस लौट रहे हैं।

ग्रामीणों की ओर से वैक्सीनेशन की मांग हो रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग सेंटरों में कोविड टीका की आपूर्ति नहीं कर पा रहा है। 
स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि डिपो से ही वैक्सीन की आपूर्ति नहीं हो रही है, तो वे क्या कर सकते हैं। मई तक सुस्त एवं औसत गति से चल रही वैक्सीनेशन अभियान जून के चौथे सप्ताह से आश्चर्यजनक ढंग से काफी रफ्तार पकड़ लिया है। 

बीएमओ डॉ. आरआर धुर्वे ने बताया कि पखवाड़ेभर में बीस हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक में 25 जनवरी से फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगाने से टीकाकरण का अभियान शुरू हुआ है। 

उन्होंने बताया कि जनवरी माह से मई तक ब्लाक में कुल मात्र 28000 हजार लोगों का टीका लगाया गया था। इधर जून माह में 25 हजार से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है। 
बीएमओ ने बताया कि टीकाकरण मुहिम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा, राजस्व तथा महिला बाल विकास विभाग के आगे आकर स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करने से वनांचल में टीकाकरण की रफ्तार काफी तेज हो गई है। उन्होंने कहा कि जून माह के चौथे सप्ताह में हर दिन रिकार्ड टीकाकरण कर रहे हैं और पखवाड़ेभर में 15 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाए हैं। 

बीपीएम विनोद यादव ने बताया कि टीकाकरण की मुहिम में जब से स्वास्थ्य विभाग के सहयोग के लिए शिक्षा एवं अन्य विभागों को मैदान में लाया गया है, वैक्सीनेशन की गति काफी बढ़ गई है और हम ग्रामीण क्षेत्रों में मांग के अनुरूप वैक्सीन की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं। इधर केन्द्रों में वैक्सीन नहीं पहुंचने से जुलाई में हर दिन टीकाकरण केन्द्रों से सैकड़ों लोगों को मायूस होकर घर लौटना पड़ रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news