राजनांदगांव

भर्रीटोला स्कूल में मोहल्ला कक्षाएं शुरू
04-Jul-2021 5:11 PM
भर्रीटोला स्कूल में मोहल्ला कक्षाएं शुरू

राजनांदगांव, 4 जुलाई। मानपुर ब्लॉक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कन्या भर्रीटोला एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बालक भर्रीटोला में मोहल्ला क्लास का संचालन पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के द्वितीय चरण के तहत प्रारंभ किया गया है। वर्तमान में कोरोना संकट के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इस उद्देश्य से स्कूल शिक्षा विभाग छग शासन द्वारा पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के द्वितीय चरण का आगाज किया गया है। जिसके तहत राजनंादगांव जिले के सभी विकासखंडों में मोहल्ला कक्षाएं प्रारंभ की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में मानपुर के सुदूर वनांचल ग्राम भर्रीटोला में शिक्षकों, शिक्षा सारथियों एवं ग्रामीणों के सहयोग से मोहल्ला क्लास प्रारंभ की जा रही है। इस मोहल्ला क्लास में कोविड-19 प्रोटोकॉल एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते कक्षाएं संचालित की जा रही है।

ग्राम भर्रीटोला में मोहल्ला कक्षा प्रारंभ किए जाने के अवसर पर ग्राम पटेल पूरन सिंह उसारे, सरपंच कुंती उसारे, सरपंच पति सुभाष उसारे, भर्रीटोला के संकुल समन्वयक श्रीहरि, प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक शाला कन्या भर्रीटोला श्यामूलाल उसारे एवं प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक शाला बालक भर्रीटोला केशव सिंह दर्रो, शिक्षकगण शिवसागर रघुवंशी, चंद्रशेखर कोर्राम, जितेन्द्र मंडावी, त्रिवेद साहू सहित ग्राम भर्रीटोला ग्रामवासी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। ग्राम भर्रीटोला में मोहल्ला कक्षाएं शुरू होने पर जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव एचआर सोम, डीएमसी भूपेश साहू, एपीसी सतीश ब्यौहरे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मानपुर एनके निरापुरे, एबीईओ अरूण मरकाम, बीआरसी जाहिदा खान सहित ग्राम भर्रीटोला के ग्रामवासियों एवं शाला प्रबंधन समिति सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news