राजनांदगांव

बघेरा के गौठान में रोका-छेका कार्यक्रम का हुआ आयोजन
04-Jul-2021 5:14 PM
बघेरा के गौठान में रोका-छेका कार्यक्रम का हुआ आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जुलाई।
जिले में फसलों की सुरक्षा तथा पशुओं की चराई पर रोक लगाने जनपद पंचायत राजनांदगांव के अंतर्गत ग्राम बघेरा के गौठान में रोका छेका कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद सदस्य मोहनीश धनकर, सरपंच हरीश देशमुख, उपसरपंच घनश्याम यादव, ग्राम के चरवाहे, स्वयं सहायता समूहों के सदस्य एवं जनपद एवं पशु विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर पशुओं का टीकाकरण, महिला स्वसहायता समूहों के उत्पादों एवं छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया। साथ ही पौधरोपण किया गया। कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जनसामान्य को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के लिए 67 वर्षीय हुबलाल देशमुख, 56 वर्षीय दुर्जन देवांगन, 25 वर्षीय विकास यादव का कोरोना टीका लगाने पर सम्मानित किया गया। रोका छेका को प्रोत्साहन देने के लिए ग्राम के सभी चरवाहों का पुष्प गुच्छ एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। जनपद सदस्य मोहनीश धनकर ने गौठान एवं महिला समूहों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसके ओझा, जनपद पंचायत से करारोपण अधिकारी मुकेश बंछोर, बीपीएम सुशील श्रीवास्तव, क्षेत्रीय समन्वयक नीति शर्मा, तकनीकी सहायक गोपीचंद साहू एवं पंचायत सचिव मोहन साहू एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news