राजनांदगांव

अध्यापन व्यवस्था पर जोर देने निर्देश
06-Jul-2021 5:13 PM
अध्यापन व्यवस्था पर जोर देने निर्देश

खैरागढ़ ब्लॉक में ली गई समीक्षा बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 जुलाई।
जिला शिक्षा अधिकारी हेतराम सोम, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैरागढ़ एसएन पंडा एवं जिला मिशन समन्वयक भूपेश कुमार साहू द्वारा खैरागढ़ विकासखंड में विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, समस्त प्राचार्य, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी व समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयक की एजेंडावार समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई।

बैठक में विकासखंड में पढ़ई तुंहर दुआर से संबंधित कार्य योजना के लिए निर्देश, पाठ्यपुस्तक वितरण, गणवेश वितरण, वृक्षारोपण, स्टूडेंट डाटा एंट्री, यू डाइस डाटा, प्रिंट रिच वातावरण, 100 दिन 100 कहानी, शिक्षकों को टेलीग्राम ग्रुप में जोडऩा, मध्यान्ह भोजन, कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम बनाकर अध्यापन, सभी शालाओं में कक्षावार व विद्यार्थिवार वाट्सअप ग्रुप व अन्य विषयों में किए जा रहे कार्यों को त्वरित गति से क्रियान्वित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। कोविड-19 से दिवंगत कर्मचारियों के स्वत्वों पेंशन, अन्य लाभ, महतारी दुलार योजना के तहत बच्चों को लाभान्वित करने हेतु स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम में भर्ती करने हेतु सभी प्राचार्य व विकासखंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। 

नवीन शैक्षणिक सत्र में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते विद्यार्थियों को पढ़ई तुंहर दुआर के अंतर्गत वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शिक्षण से जोडऩे हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। नवीन शिक्षण सत्र में नवाचारी गतिविधियों द्वारा अध्यापन की व्यवस्था पर जोर देने कहा गया। जिससे बच्चों में शिक्षण के प्रति रोचकता बनी रहे व बच्चे नई नई चीजें सीख सके। नवीन शिक्षण सत्र में प्रत्येक प्राचार्य व संकुल समन्वयक को शाला को गोद लेकर मॉडल बनाने हेतु भी कहा गया।

साथ ही समग्र शिक्षा की योजना के तहत दिव्यांग विद्यार्थियों को व्हील चेयर व श्रवण यंत्र का वितरण जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य और जिला मिशन समन्वयक द्वारा किया गया। बैठक में खैरागढ़ के विकासखंड शिक्षा अधिकारी महेश भुआर्य, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक भगत सिंह ठाकुर, सभी प्राचार्य, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी व समस्त शैक्षिक समन्वयक उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news