राजनांदगांव

लाटमेटा बना शत-प्रतिशत टीकाकृत गांव
06-Jul-2021 5:25 PM
लाटमेटा बना शत-प्रतिशत टीकाकृत गांव

घुपसाल में भी टीकाकरण अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 6 जुलाई।
छुरिया विकासखंड के ग्राम लाटमेटा नवाटोला एवं घुपसाल में कोरोना को हराने के लिए ग्रामवासी ऐसी जागरूकता दिखाई कि ग्राम लाटमेटा नवाटोला में शत-प्रतिशत टीकाकरण हुआ। वहीं ग्राम पंचायत घुपसाल में भी प्रेरित होकर टीकाकरण की दिशा में कदम आगे बढ़ाए हैं। 

ग्राम लाटमेटा नवाटोला के नवयुवक व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा घर-घर जाकर, टीकाकरण के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया। टीकाकरण की भ्रांतियों को दूर कर लोगों में कोरोना संक्रमण के विरुद्ध टीकाकरण अभियान का महत्व समझाया गया। ग्राम लाटमेटा नवाटोला में ग्रामीणों द्वारा एक बैठक रखकर सब के लिए अनिवार्य टीकाकरण का प्रस्ताव किया गया। ग्राम लाटमेटा नवाटोला में पहला व दूसरा डोज लगभग शत-प्रतिशत टीकाकरण किया गया। 

जनपद पंचायत छुरिया के सीईओ प्रतीक प्रधान, तहसीलदार, बीएमओ, नोडल अधिकारी केस्वरी देवांगन, प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र कुमर्दा व ग्राम पंचायत घुपसाल सरपंच व सचिव सहित समस्त पंचायत प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया और 10 मई 2021 को सम्पूर्ण ग्राम लाटमेटा नवाटोला में शुभ टीकाकरण त्यौहार मनया गया। पात्र 380 लोगों का टीकाकरण किया गया। आश्रित ग्राम लाटमेटा नवाटोला से प्रेरणा लेकर ग्राम पंचायत मुख्यालय घुपसाल में भी टीकाकरण अभियान प्रारंभ किया गया है, जहां पर पहला डोज टीका लग चुका है और इस जुलाई माह के अंत तक दूसरा डोज टीकाकरण भी हो जाएगा और इसके बाद ग्राम पंचायत घुपसाल शत-प्रतिशत टीकाकरणयुक्त ग्राम पंचायत बन जाएगा।

इस सम्पूर्ण टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में नरेश शुक्ला, भगवानीराम भंडारी सरपंच, भुषण भारद्वाज सचिव, पंचगण कामता साहू, समीर शुक्ला, मोहन गोर्रा, सीमा शुक्ला, कौशिल्या यादव, रोजगार सहायक मुकेश साहू, ग्राम प्रधान रूपनारायण शुक्ला, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मधुरानी शुक्ला व द्रोपती ठाकुर मितानिन लक्षमी निषाद, मेट चंदन यादव, असदेव साहू, संतोषी निषाद, ऐश्वर्या यादव, सुकलु यादव, बलदेव, अनंत राणा, महेश उईके, विष्णु कोटवार, माहारू यादव, विक्रांत शुक्ला, चिरंजीव शुक्ला, राष्ट्रीय खो-खो खिलाडी प्रीति पटेल, बेदबती यादव, तिलोका यादव, समृद्धि यादव, जानकी निषाद, भारती चंद्रवंशी, नवयुवक समिति के कमलेश राणा, प्रेम यादव, राजीव पटेल शिक्षकगण राम पटेल व यामनी साहू का योगदान महत्वपूर्ण रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news