राजनांदगांव

रेडी-टू-ईट की जांच करना जरूरी, गुणवत्ताविहीन होने पर होगी कार्रवाई
07-Jul-2021 5:24 PM
रेडी-टू-ईट की जांच करना जरूरी, गुणवत्ताविहीन होने पर होगी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जुलाई।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि कुपोषण एक अभिशाप है। मानपुर विकासखंड में कुपोषित बच्चों एवं एनीमिक माताओं के लिए सघन सुपोषण अभियान चलाया गया है। 

उन्होंने कहा कि शासन के वजन त्यौहार के अंतर्गत 7 से 16 जुलाई तक 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों का आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन लिया जाना है। जिसमें सबकी सहभागिता जरूरी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन सहित सभी संबंधित विभाग जिले में वजन त्यौहार को त्यौहार के रूप में मनाएं। छोटे बच्चों को 4 वक्त सुबह, दोपहर, शाम, रात पौष्टिक आहार देना है। कुपोषण एवं एनीमिया के लिए जनसामान्य को जागरूक करें। रेडी-टू-ईट की जांच करना जरूरी है। इसमें किसी तरह की मिलावट या गुणवत्ताविहीन होने की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी एसडीएम एवं जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि रेडी-टू-ईट का चखकर निरीक्षण करें और मॉनिटरिंग करें। कुपोषण एवं एनीमिया को दूर करना मुख्यमंत्री के प्राथमिकता के कार्यक्रम में शामिल है। सभी इस अभियान में समय देंगे तो सबकी सहभागिता से यह गंभीर समस्या दूर हो जाएगी। उक्त बातें कलेक्टर ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही। 

कलेक्टर सिन्हा ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा एवं डायवर्सन के प्रकरणों के लिए जनसामान्य को भटकना न पड़े। इन कार्यों में भ्रष्टाचार एवं विलंब होने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी पटवारी के कार्यों का निरीक्षण करें। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अनिवार्य रूप से मुख्यालय में ही रहेंगे। विशेषकर सचिव एवं पटवारी का मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करें। जिला स्तरीय अधिकारी फिल्ड में जाकर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का अवलोकन करें। उनके सभी दौरों की समीक्षा की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा किए गए भूमिपूजन कार्यों में तेजी आनी चाहिए। बारिश के समय में जो कार्य नहीं हो सकते उनके अलावा शेष कार्य समय पर पूर्ण किए जाएं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन अभी उपलब्ध नहीं है ऐसे में वैक्सीन की अगली खेप आने तक टीकाकरण का कार्य स्थगित रहेगा। 

उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर हमारे दरवाजे  पर दस्तक दे रही है। सभी एसडीएम स्वास्थ्य को प्रमुखता देते हुए जीवन दीप समिति की बैठक कर चिकित्सा अधोसंरचना की जानकारी प्रस्तुत करें। स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए शासन द्वारा प्राथमिकता के साथ राशि दी जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि कोविड-19 का वैक्सीन अभी उपलब्ध नहीं है, इसलिए टीकाकरण का कार्य स्थगित रहेगा। सभी एसडीएम की अध्यक्षता में जीवन दीप समिति की बैठक होगी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम मुकेश रावटे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कान्फ्रेस के जरिए सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ एवं बीएमओ जुड़े रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news