राजनांदगांव

मेयर ने जरूरतमंदों को वितरित किया सूखा राशन
07-Jul-2021 5:27 PM
मेयर ने जरूरतमंदों को वितरित किया सूखा राशन

राजनांदगांव, 7 जुलाई। कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में अपना काम-धंधा छोडक़र घरों में बैठ आर्थिक संकट झेल रहे आशानगर, मोहड़, मोहारा, शासकीय मुद्रणालय वार्ड सहित श्रमिक बाहुल्य वार्डों के गरीब एवं जरूरतमंदों को महापौर हेमा देशमुख ने क्रिश्चियन फैलोशिप संस्था के साथ सूखा राशन एवं राहत सामग्री वितरित कर उन्हें राहत पहुंचाई। 

महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना आपदा के समय लॉकडाउन की स्थिति में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, इस बात का ध्यान रखने उनके द्वारा राशन एवं राहत सामग्री जरूरतमंदों को वितरण करने निर्देश दिए थे। निर्देश के अनुक्रम में गत् वर्ष लॉकडाउन की स्थिति में नगर निगम सहित प्रशासन एवं समाजसेवी संस्थाओं द्वारा भोजन एवं राहत सामग्री का वितरण किया गया था और इस वर्ष भी कोरोनाकाल में आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों को समाजसेवी संस्थाओं की मदद से राहत सामग्री उपलब्ध कराई गयी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा नवंबर 2021 तक गरीब परिवारों को नि:शुल्क राशन भी दिया जा रहा है। इसके अलावा अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news