राजनांदगांव

खस्ताहाल पांगरी-चौकी मार्ग में छह माह में आधा दर्जन मौतें
07-Jul-2021 5:35 PM
खस्ताहाल पांगरी-चौकी मार्ग में छह माह में आधा दर्जन मौतें

सालभर से हो रही मरम्मत की मांग, राहगीरों में रोष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 7 जुलाई।
ब्लॉक मुख्यालय से ग्राम पंागरी के मध्य बनी डामरीकृत सडक़ जर्जर हो गई है। मार्ग में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। सडक़ की डामर उखड़ गई है और गिट्टियां बाहर निकल आई है। इससे इस मार्ग में हर दिन छोटी-बड़ी सडक़ दुर्घटनाएं हो रही है। एक वर्ष से इस मार्ग के मरम्मत की मांग की जा रही है, लेकिन सडक़ की मरम्मत तो दूर गड्ढे भी नहीं भरे जा रहे हैैं। जिससे इस मार्ग में यात्रा करने वाले राहगीरों व स्थानीय नागरिकों में प्रशासन के खिलाफ  रोष है।

राजनांदगांव को बालोद व दुर्ग जिला को जोडऩे वाली अंबागढ़ चौकी से डौंडीलोहारा प्रमुख सडक़ मार्ग में तीन वर्ष पूर्व पिछली सरकार के समय छग सेतु निर्माण विभाग ने अंबागढ़ चौकी से पंागरी के मध्य करोड़ों की लागत से दो किमी डामरीकृत सडक़ एवं शिवनाथ नदी में एक उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया था। निर्माण कार्य को तीन वर्ष से अधिक का समय व्यतीत हो गया है, लेकिन आज तक इस सडक़ की मरम्मत नहीं हुई है। देखरेख के अभाव में सडक़ पूरी तरह जर्जर हो गई है। 

इस सडक़ में प्रतिदिन यात्रा करने वाले चौकी निवासी कुजेंश यादव, केसरीटोला निवासी पिन्टू तिवारी, पांगरी निवासी रमेश कुमार, भनसुला निवासी डेरहाराम मेश्राम, गेार्राटोला निवासी बिहारीलाल रावटे, माहुद निवासी सौरभ मिलींद, अनुराग बोरकर, मोहड निवासी दिलीप जुरेशिया, ठेठवार लंझिया निवासी भगत ठाकुर दिलीप यादव ने बताया कि पांगरी से चौकी के मध्य सेतु निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सडक़ पूरी तरह जर्जर हो गई है। मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं। सडक़ का डामर व गिट्टियां कई जगह से उधड़ कर बाहर आ गई है। इससे इस रूट में आए दिन छोटी-बड़ी सडक़ दुर्घटनाएं होती है। खस्ताहाल सडक़ के चलते इस मार्ग में सडक़ दुर्घटनाओं के चलते आधा दर्जन ग्रामीणों की मौत भी हो चुकी है। बीते दो वर्ष से इस सडक़ मरम्मत के लिए मांग हो रही है, लेकिन सडक़ मरम्मत तो दूर संबंधित विभाग द्वारा सडक़ के गड्डे भी नहीं भराए जा रहे हैं। इससे इस मार्ग में यात्रा करने वाले यात्रियों एवं स्थानीय नागरिकों में प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश है

 ग्रामीणों ने इस मार्ग की जल्द से जल्द मरम्मत की मांग की है। जिससे बारिश के मौसम में यहां किसी बड़ी दुर्घटना एवं अनहोनी से बचा जा सके।

 24 घंटे व्यस्त रहती है सडक़
ब्लॉक मुख्यालय को पंागरी से जोडऩे वाले इस मार्ग में देशी व अंग्रेजी शराब दुकान स्थित है तथा पांगरी से बिहरीकला के मध्य सडक़ निर्माणाधीन होने के कारण यह मार्ग 24 घंटे व्यस्त रहती है। मार्ग में हल्के व भारी वाहन पूरे समय चलती रहती है। शराब दुकान के चलते इस सडक़ में मदिरा प्रेमियों का सुबह से देर रात तक आवागमन रहता है। सडक़ जर्जर होने एवं मदिराप्रेमियों के मदमस्त होने के कारण इस मार्ग में नित्य छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती है। 

सेतु निर्माण का कार्यालय नहीं होने से लोक निर्माण विभाग को करते है शिकायत 
ब्लॉक मुख्यालय में सेतु निर्माण विभाग का कोई कार्यालय नहीं है। इससे खस्ता हाल सडक़ की मरम्मत एवं जीर्णोद्धार की मांग स्थानीय नागरिकों द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों एवं प्रशासन से जुड़े अफसरों से की जाती है। शिकायतकर्ता ब्लॉक कांग्रेस के सचिव पिन्टू तिवारी ने बताया कि एक वर्ष से हम केवल आवेदन कर रहे हैं और सेतु निर्माण विभाग के अधिकारियों को फोन पर अपनी समस्याएं बता रहे हैं, लेकिन संबंधित विभाग अब तक समस्या के निरकारण में उदासीन बना हुआ है। 

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि सडक़ निर्माण करने वाली एजेंसी का ब्लॉक मुख्यालय में कार्यालय नहीं होने से वे अपनी बात इस विभाग के वरिष्ठ अफसरों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं। फोन पर चर्चा होती है, लेकिन उनकी ओर से हर बार आश्वासन मिलता है, लेकिन सडक़ मरम्मत सालभर से नहीं हुआ।

सेतु निर्माण विभाग के उप अभियंता उमेश साहू ने कहा कि ग्रामीणों से सडक़ के जर्जर होने की शिकायतें मिली है। शीर्ष अफसरों को जानकारी दी गई है। जल्द ही सडक़ का मरम्मत कराया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news