राजनांदगांव

जिला चिकित्सालय का विस्थापन अर्थहीन- मधुसूदन
08-Jul-2021 6:41 PM
जिला चिकित्सालय का विस्थापन अर्थहीन- मधुसूदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 8 जुलाई।
बसंतपुर स्थित जिला चिकित्सालय को मेडिकल कॉलेज में बिना किसी आधारभूत अधोसंरचना के अभाव में पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज में विस्थापित करने से मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ जिला चिकित्सालय दोनों का औचित्य समाप्त हो जाएगा, जो जनता के लिए परेशानी का सबब बन जाएगा। जिसका जिला भाजपा भरपूर विरोध करते किसी भी हालत में जिला चिकित्सालय को स्थानांतरित नहीं होने देगी। अपितु यथावत स्थिति को बनाए रखने उग्र प्रदर्शन भी करेगी।

जिला चिकित्सालय को पेंड्री स्थानांतरित नहीं किए जाने के लिए प्रतिबद्ध जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज में अभी पर्याप्त मेडिकल इक्विपमेंट की कमी है। जिला चिकित्सालय के इक्विपमेंट को मेडिकल कॉलेज में लगाना सरकार की नाकामी होगी, बल्कि मेडिकल कॉलेज में अतिशीघ्र उचित एवं अति आवश्यक मेडिकल उपकरणों को लगाए जाने तक किसी भी परिस्थिति में मेडिकल कॉलेज स्थानांतरित नहीं किया जाना चाहिए। इससे मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय दोनों की व्यवस्था बिगड़ जाएगी।

श्री यादव ने कहा कि जिला चिकित्सालय में जितने भी स्टाफ  के लिए सेटअप की स्वीकृति है, पहले उसको सरकार को भरने की प्रक्रिया प्रारंभ करना चाहिए अन्यथा उसके अभाव में जिला चिकित्सालय को कहीं भी ले जाना समस्याओं को ही जन्म देगा। राजनांदगांव के हृदय स्थल में स्थित जिला चिकित्सालय पूरे शहर के साथ-साथ आसपास के ग्रामीणों के इलाज का प्रमुख केंद्र है, बिना सुविधा के पेंड्री ले जाने से आम नागरिक अभी उतनी दूर इलाज कराने में असुविधा महसूस करेंगे। इससे अच्छा है मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय दोनों अपने वर्तमान स्थिति के अनुरूप अपने-अपने जगह पर जनता की चिकित्सा सुविधा में मदद करे, बल्कि सरकार मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय के समस्त टेक्निकल आवश्यकताओं को यथाशीघ्र पूरा करे। डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन एवं अन्य स्टॉफ को नियुक्त करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news