राजनांदगांव

जेनरिक दवाईयों के उपयोग के लिए जागरूक करें
08-Jul-2021 6:44 PM
जेनरिक दवाईयों के उपयोग  के लिए जागरूक करें

कलेक्टर ने डोंगरगढ़ विखं में स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 8 जुलाई।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा स्थानीय निवासियों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी लेने लगातार स्वास्थ्य केन्द्रों का जायजा ले रहे हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री सिन्हा ने बुधवार को डोंगरगढ़ विकासखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और ग्राम मुरमुंदा के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।

कलेक्टर श्री सिन्हा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगढ़ में पुरूष वार्ड, महिला वार्ड, नर्स रूम, माइनर ऑपरेशन थियेटर, जनौषधि वितरण कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि लोगों को जनौषधि के उपयोग के लिए जागरूक करें। जनौषधि केन्द्र में जनसामान्य को सस्ते दर में जेनरिक दवाई उपलब्ध होगी, इसे बढ़ावा देने का कार्य करें। उन्होंने जनौषधि केन्द्र का निरीक्षण कर प्रतिदिन दवाईयां लेने वाले व्यक्त्यिों तथा केन्द्र में दवाई की उपलब्धता की जानकारी ली। साथ ही जनौषधि  केन्द्र में संधारित पंजी का निरीक्षण किया। जनौषधि केन्द्र के कर्मचारी ने बताया कि प्रतिदिन 50-60 लोग औषधि क्रय करते हंै। श्री सिन्हा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में साफ-सफाई करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सिन्हा ने ग्राम मुरमुंदा के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण कर सराहना की। उन्होंने वहां नवजीवन स्वागत कक्ष का अवलोकन किया तथा प्रतिमाह संस्थागत प्रसव की जानकारी ली। डॉक्टर ने बताया कि महीने में लगभग 45 संस्थागत प्रसव होता है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता को ध्यान में रखते प्रत्येक दिन चादर बदले जाते हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम डोंगरगढ़ अविनाश भोई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news