राजनांदगांव

डोंगरगढ़ में स्कूल भवन का निरीक्षण
08-Jul-2021 6:49 PM
डोंगरगढ़ में स्कूल भवन का  निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 8 जुलाई।
अंग्रेजी माध्यम में बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने विकासखंडों में उच्च स्तर का सर्वसुविधा युक्त स्कूल भवन का निर्माण किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखने स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं। कलेक्टर ने बुधवार को डोंगरगढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल भवन निर्माण के लिए शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल भवन का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि यह स्कूल जिले का सबसे अच्छा स्कूल बनना चाहिए। इसके निर्माण में गुणवत्तापूर्ण और अच्छी सामग्री का उपयोग किया जाए। उच्च क्वालिटी के दरवाजे तथा खिड़कियां, जालीदार होना चाहिए। इस स्कूल का निर्माण मॉडल स्कूल के तर्ज पर करें। क्लास रूम, लैब, कम्प्यूटर कक्ष आकर्षक होनी चाहिए। जिससे बच्चे पढऩे में रूचि लें। बच्चों के लिए सर्वसुविधा युक्त अलग से टायलेट बनाए।

स्कूल परिसर में बच्चों के लिए खेल मैदान का निर्माण तथा पौधरोपण कर गार्डनिंग कार्य करें। बड़े बच्चों के बैठने के लिए लॉन में सीमेंट का आकर्षक सीट बनाएं। वहीं उचित स्थल का चयन कर मंच का निर्माण भी करें। जिससे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराए जा सकें। उन्होंने समय-सीमा में निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम डोंगरगढ़ अविनाश भोई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news