राजनांदगांव

नक्सलगढ़ औंधी में मना वन महोत्सव
09-Jul-2021 1:22 PM
नक्सलगढ़ औंधी में मना वन महोत्सव

संसदीय सचिव मंडावी-खंडेलवाल व अफसरों की मौजूदगी में कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जुलाई।
जिले के आखिरी छोर नक्सलग्रस्त औंधी में राज्य सरकार की महत्वकांक्षी ‘पौधा तुंहर द्वार’ हरियर प्रसार योजना की शुरूआत क्षेत्रीय विधायक और संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी व जिला लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल की मौजूदगी में हुआ। मंडावी और अन्य उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने घर पहुंच नि:शुल्क पौधा वितरण वाहन को हरी झंडी देकर रवाना किया। आयोजन के दौरान विभिन्न प्रजातियों के पौधों का वृक्षारोपण भी किया गया। बताया जा रहा है कि वन महोत्सव के रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएफओ एन. गुरूनाथन सरकार के अभियान को मूर्तरूप देने के लिए जमीनी स्तर पर बेहतर कार्य कर रहे हैं। वह इस महत्वकांक्षी अभियान के जरिये शहरी और ग्रामीण इलाकों को हरा-भरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

बताया जा रहा है कि वन प्रबंध समितियों के माध्यम से आयोजन के मध्य ग्रामीणों को नि:शुल्क सोलर लैंप भी वितरित किया गया। बारिश के मौसम में ज्यादातर अंदरूनी इलाके रौशनी से वंचित रहते हैं। सोलर लैम्प के जरिये ग्रामीणों के घर रात को रौशन रहेंगे। इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचे संसदीय सचिव मंडावी ने सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ लेने ग्रामीणों से अपील की। ग्रामीणों को जानकारी देते हुए जिला वनोपज संघ के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल ने सरकार की दूरगामी सोच को लेकर भी अपने विचार प्रकट किए। वहीं एसपी डी. श्रवण भी कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने भी फलदार वृक्षों का रोपण किया। कार्यक्रम में उप वन मंडलाधिकारी आरके गजभिये, उप वन मंडल मोहम्मद अय्यूब शेख, प्रशिक्षु वन क्षेत्रपाल सुश्री पल्लवी गंगबेर समेत जनपद सीईओ डीडी मांडले व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news