राजनांदगांव

कोरोना-मृतकों के परिजनों से मिले अभिषेक
09-Jul-2021 1:40 PM
कोरोना-मृतकों के परिजनों से मिले अभिषेक

नांदगांव ग्रामीण क्षेत्र के घरों में पहुंचे और सुनी दूसरी समस्याएं भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जुलाई।
कोरोना महामारी से दिवंगत हुए लोगों के परिजनों से पूर्व सांसद अभिषेक सिंह शोक व्यक्त करने के लिए गुरुवार को राजनांदगांव ग्रामीण क्षेत्र के घरों में पहुंचे। पूर्व सांसद ने कोविड से गुजरे लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया। 

श्री सिंह लगातार क्षेत्र में पहुंचकर कोविड से  दिवंगत हुए लोगों के परिजनों से मुलाकात कर रहे हैं। इसी कड़ी में अंजोरा, कोपेडीह, फूलझर, ईरा, खुटेरी, ठाकुरटोला व सुंदरा में पहुंचकर परिजनों के समक्ष अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। श्री सिंह ने कोविड  के साथ-साथ पार्टी द्वारा गांव में पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी जयंती सप्ताह के तहत वृक्षारोपण भी किए। उन्होंने दूसरी समस्याओं की सुध लेते हुए सोमनी सोसायटी में किसानों को खाद न मिलने की समस्या के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अफसरों से इस दिक्कत को दूर करने का आश्वासन दिया। सोमनी क्षेत्र में संचालित खाद फैक्ट्री की वजह से हो रहे फसलों को नुकसान के संबंध में भी उन्होंने सीधे कलेक्टर से फोन के जरिये चर्चा की। 

भारत माला परियोजना में किसानों की भूमि अधिग्रहण से कम मुआवजा मिलने के संबंध में उन्होंने नेशनल हाईवे के अधिकारी से भी चर्चा की। पूर्व सांसद ने किसानों को आश्वस्त करते कहा कि जरूरत पडऩे पर केंद्रीय मंत्री नीतिन गडक़री से इस संबंध में अवश्य चर्चा करेंगे। इससे पहले श्री सिंह का अंजोरा तिराहे पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। जिसमें युवा मोर्चा के अध्यक्ष मोनू बहादुर, अनिल साहू, जितेन्द्र साहू, चंदन कश्यप, कृष्णा तिवारी, गोविंद देवांगन, नील निर्मलकर, योगेश निर्मलकर, संतोष यादव, दिनेश साकरे समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news