राजनांदगांव

वैक्सीन नहीं, हफ्तेभर से सेंटर बंद, लोग लौट रहे
09-Jul-2021 6:43 PM
वैक्सीन नहीं, हफ्तेभर से सेंटर बंद, लोग लौट रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 9 जुलाई।
जून में ब्लॉक में वैक्सीनेशन का अभूतपूर्व रिकार्ड बना। महीने के अंतिम दस दिनों में विकासखंड में 15 हजार से अधिक नागरिकों को टीका लगाया गया, लेकिन टीकाकरण के मामले में जुलाई की शुरूआत अच्छी नहीं हुई है। इस महीने तो ग्रामीण क्षेत्र के सब सेंटरों में संचालित वैक्सीनेशन सेंटर बंद हो गए हैं। ब्लॉक के सीएचसी व पीएचसी में भी तीन दिनों से वैक्सीनेशन के अभाव में टीकाकरण बंद हो गया है। केंद्रों में वैक्सीन लगाने के लिए पहुंचने वाले स्थानीय नागरिकों को बीते सप्ताहभर से बिना टीका लगाए केंद्रों से मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है। इधर वैक्सीन लगाने गांवों से नगर पहुंचने वाले ग्रामीणों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जून माह के तीसरे सप्ताह से वैक्सीनेशन में रिकार्ड बनाने वाली स्वास्थ्य विभाग के लिए जुलाई में टीकाकरण अभियान की शुरूआत ठीक नहीं जा रहा है। जुलाई के आरंभ से ही ब्लॉक के ग्रामीण इलाकों में उप स्वास्थ्य केन्द्रों में संचालित दो दर्जन से अधिक वैक्सीनेशन सेंटर को वैक्सीन के अभाव में बंद करना पड़ गया है। जबकि विश्व योग दिवस से गंावों में शुरू किए गए विशेष टीकाकरण शिविर को भी रोकना पड़ गया है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जुलाई की शुरूआत से ही ब्लॉक में वैक्सीन की आपूर्ति नहीं हो रही है, इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों के सब सेंटरों में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटरों को बंद करना पड़ गया है। बताया जाता है कि जून महीने के तीसरे सप्ताह में मांग के अनुरूप हो रही वैक्सीन की आपूर्ति के चलते ब्लॉक में 39 स्थानों में कोविड का टीका लगाया जा रहा था, लेकिन 29 जून के बाद से यहां पर वैक्सीन की आपूर्ति नहीं हो रही है। इससे विशेष शिविरों व ग्रामीण क्षेत्र के सेंटरों को स्वास्थ्य विभाग को मजबूरी में बंद करना पड़ गया है।

इधर वैक्सीनेशन सेंटरों में वैक्सीन लगाने पहुंचने वाले नागरिकों को बीते सप्ताहभर से मायूस होकर बिना टीका लगाए निराश घर लौटना पड़ रहा है। बीते चार दिनों से ब्लॉक मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व 5 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिल्हाटी, कौड़ीकसा, बांधाबाजार, माहुद मंचादुर, जादूटोला में भी वैक्सीन के अभाव में टीककारण कार्यक्रम बंद करना पड़ गया है। हालांकि सीएचसी व पीएचसी के सेंटरों पर कर्मचारी तैनात है, लेकिन टीका के अभाव में वे भी बिना काम के केन्द्रों में समय काट रहे हैं। इधर वैक्सीनेशन सेंटरों में वैक्सीन के अभाव से टीका नहीं लगाए जाने से नागरिकों में शासन व प्रशासन के खिलाफ  आक्रोश है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news