राजनांदगांव

फाईनेंशियल ठगी पर सख्त हुई नांदगांव पुलिस
10-Jul-2021 1:27 PM
फाईनेंशियल ठगी पर सख्त हुई नांदगांव पुलिस

पीडि़तों के लिए 155260 विशेष नंबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जुलाई।
फाईनेंशियल ठगी के मामलों में राजनांदगांव पुलिस ने सख्त रूख अख्तियार करते हुए जिलेभर के थानों को आईटी एक्ट और सीसीटीवी को पुख्ता बनाने के कड़े निर्देश दिए हैं। विशेष पुलिस महानिदेशक आरके विज ने 8 जुलाई को नेशनल क्राईम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीसीआरपी) के तहत वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से कई जरूरी निर्देश दिए हैं। एसपी डी. श्रवण ने इस मामले में जिले में कड़ाई बरतने के निर्देश देते हुए एएसपी प्रज्ञा मेश्राम से आवश्यक कदम उठाने को कहा है। 

इसी कड़ी में एएसपी श्रीमती मेश्राम ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों, रीडर और सीसीटीएनएस कम्प्यूटर आपरेटरों को गूगल मीट के माध्यम से पुख्ता बंदोबस्त करने को कहा है। बताया जा रहा है कि जिले में ऑनलाइन फ्रॉड में ज्यादातर मामले आर्थिक होते हैं। हाल ही के महीनों में कई लोगों के खातों से ठगों ने लाखों रुपए उड़ा लिए, जिसमें बुद्धजीवियों के अलावा पुलिस महकमे के भी जिम्मेदार अधिकारी हैं। इसी के चलते  पुलिस ने 155260 का एक विशेष नंबर जारी किया है। वहीं साईबर क्राईम डॉट गारमेंट डॉट इंडिया पर ऑनलाइन शिकायत की जा सकती है। बताया जा रहा है कि सामुदायिक पुलिसिंग और जनचौपाल में भी आम जनता को जागरूक किया जा रहा है। 

ग्रामीण इलाकों में लगातार पुलिस अफसर आम लोगों के बीच पहुंचकर ऑनलाइन ठगी के मामलों से बचने आवश्यक उपाय भी बता रहे हैं। बताया जा रहा है कि  ऑनलाइन शिकायत के मेल आईडी और नंबर पर शिकायत कर सीधे खातों को सीज कराया जा सकता है। इस बीच राजनांदगांव पुलिस फाईनेंशियल ठगी की बढ़ती तादाद के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है। पूर्व में पुलिस ने कुछ कुख्यात ठगों को दीगर प्रदेशों में जाकर धरदबोचा। जिसमें एक चर्चित नाम नाईजेरिया के ठग का था। नाईजेरियन नागरिक ने दिल्ली में रहते तोहफे का लालच देकर एक शिक्षिका से मोटी रकम ऐंठी थी। बहरहाल फाईनेंशियल फ्रॉड से निपटने के लिए पुलिस तकनीकी और मैदानी स्तर पर हाई अलर्ट में है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news