राजनांदगांव

केंद्रीय टीम ने किया अमृत मिशन के कार्यों का निरीक्षण
10-Jul-2021 6:08 PM
केंद्रीय टीम ने किया अमृत मिशन के कार्यों का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 10 जुलाई।
मिशन अमृत योजना अंतर्गत नगर पालिक निगम राजनांदगांव में जल प्रदाय योजना, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण एवं उद्यान निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया है। योजनांतर्गत वर्तमान में जल प्रदाय योजना के तहत टंकी निर्माण, वार्डों में पाईप लाइन विस्तार, इंटर कनेक्शन सहित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिसका गत दिवस भारत सरकार द्वारा नियुक्त एजेंसी इंडीपेन्डेंट रिव्यू एण्ड मॉनिटरिंग एजेंसी की टीम राजनांदगांव पहुंचकर निरीक्षण किया एवं कार्य के प्रगति के बारे में जानकारी ली।

नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि अमृत मिशन अंतर्गत चल रहे कार्यों का प्रत्येक 6 माह में भारत सरकार के नियुक्त एजेंसी इंडीपेंडेंट रिव्यू एंड मॉनिटरिंग एजेंसी द्वारा निरीक्षण किया जाता है। उसी कड़ी में टीम के अजीत कुमार एवं देवेन्द्र ओझा द्वारा निगम सीमाक्षेत्र में मिशन अमृत योजना अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। सबसे पहले मोहारा में निर्मित 17 एमएलडी परिशोधन संयंत्र का टीम ने निरीक्षण किया। नगर निगम के तकनीकी अधिकारियों द्वारा संयंत्र के संचालन के संबंध में जानकारी दी गयी। 

टीम ने संयंत्र का संचालन सफलतापूर्वक किया जाना बताया, उसके पश्चात् गंदे पानी के शोधन के लिए बन रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया गया। जिसका कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। तकनीकी अधिकारियों द्वारा बताया गया कि 15 अगस्त 2021 तक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य पूर्ण कराकर टेस्टिंग प्रारंभ कर दिया जाएगा। टीम द्वारा कंचनबाग एवं नवागांव पानी टंकी क्षेत्र का भ्रमण किया गया। कंचनबाग क्षेत्र के पास में अटल आवास एवं नवागांव टंकी क्षेत्र के निवासियों से वर्तमान में जल प्रदाय व्यवस्था की जानकारी टीम द्वारा ली गई।

अटल आवास क्षेत्र में सरिता डोगरे, श्रीमती तसलीम एवं नवागांव क्षेत्र में सूर्यकांत गोंड़ द्वारा बताया गया कि पूर्व में विगत् कई वर्षों से उनके द्वारा टैंकर के जल का प्रयोग किया जाता था। मिशन अमृत योजना अंतर्गत टंकियों के प्रारंभ होने के पश्चात नल कनेक्शन के माध्यम से पर्याप्त पेयजल प्राप्त हो रहा है। इंडीपेन्डेंट रिव्यू एण्ड मॉनिटरिंग एजेंसी की टीम द्वारा आनंद वाटिका एवं आरके नगर उद्यान का भी भ्रमण किया गया एवं निर्देश दिए गए कि उद्यानों का मरम्मत/संधारण नियमित हो। इंडीपेन्डेंट रिव्यू एण्ड मॉनिटरिंग एजेंसी के अधिकारियों को योजना के संबंध में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई। 

निरीक्षण के दौरान इंडीपेन्डेंट रिव्यू एण्ड मॉनिटरिंग एजेंसी टीम के साथ नगर पालिक निगम, राजनांदगांव के कार्यपालन अभियंता दीपक कुमार जोशी, सहायक अभियंता अतुल चोपड़ा, उपअभियंता दिलीप मरकाम एवं विकास मेंगी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news