राजनांदगांव

नियमितीकरण के लिए रविवार को निकलेगी मशाल रैली
10-Jul-2021 6:10 PM
नियमितीकरण के लिए रविवार को निकलेगी मशाल रैली

राजनांदगांव, 10 जुलाई। छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ प्रदेश में कार्यरत अनियमित कर्मचारियों का संगठन है। उक्त संगठन अपने सदस्यों के हित में विगत वर्षों से निरंतर संघर्षरत है। महासंघ नियमितीकरण हेतु आर या पार नियमित इस बार मुहिम के तहत 7 चरणों के प्रथम चरण में 11 जुलाई को प्रत्येक जिलेे में न्याय यात्रा के रूप में मशाल रैली निकलेगी।

महासंघ में शासकीय विभागों, निगम मंडलों, स्वशासी मंडलो में कार्यरत अनियमित, संविदा, दैनिक वेतनभोगी केन्द्र व राज्य योजनाओं में कार्यरत कलेक्टर दर मानदेय पर कर्मचारियों का महासंघ है। महासंघ अपनी मांगों को लेकर राजनांदगांव के ईमाम चौक से शाम 6 बजे मशाल रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। रैली में अनियमित कर्मचारी मशाल के साथ नियमितीकरण के संबंध में बैनर, पोस्टर, पाम्प्लेट लेकर निकलेंगे। रैली में कोविड नियमों का बखूबी पालन किया जाएगा। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनना जरूरी है।

जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय संगठन मंत्री सुदेश यादव ने बताया कि हमारे संघर्ष के हितों में कांग्रेस के वरिष्ठजन प्रतिनिधियों ने साथ दिया और उनको सरकार आने पर 10 दिवस में नियमितीकरण का वादा किया। इसी प्रकार हमारी मांगो को कांग्रेस के जनघोषणा पत्र दूर दृष्टि पक्का ईरादा कांग्रेस करेगी पूरा वादा के बिन्दु क्रमांक 11 एवं 30 में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण करने, छंटनी न करने तथा आऊट सोर्सिंग बंद करने को स्थान दिया। 14 फरवरी 2019 को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वयं वचन दिए कि इस वर्ष किसानों के लिए है। आगामी वर्ष अनियमित कर्मचारियों का होगा। महासंघ नियमितीकरण हेतु अपने संघर्ष को निर्णायक मोड की ओर ले जाने के लिए 70 संघटनों से समर्थन प्राप्त कर 7 चरण वाली रोड मैप पर मुहर लगाई है। इसी तारतम्य में 7 चरणों में से प्रथम चरण का आगाज 11 जुलाई को न्याय यात्रा मशाल रैली के रूप मेें किया जा रहा है। उक्त जानकारी सुदेश यादव ने दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news