राजनांदगांव

शिक्षित होने पर ही समाज में मिल सकेगा बराबरी का दर्जा - मंडावी
10-Jul-2021 6:15 PM
शिक्षित होने पर ही समाज में मिल सकेगा बराबरी का दर्जा - मंडावी

बूटाकसा में स्कूल भवन का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबागढ़ चौकी, 10 जुलाई।
संसदीय सचिव व मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने बूटाकसा में 75 लाख की लागत से निर्मित नवीन हाईस्कूल भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान वनांचल के आदिवासियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते विधायक मंडावी ने कहा कि भले ही एक वक्त का खाना न खाए, पर अपने बच्च्चों को उच्च शिक्षा जरूर दिलाए। यदि कोई बच्चा शिक्षित होगा और उच्च शिक्षा ग्रहण करेगा तो वह अपना ही नहीं, बल्कि परिवार, समाज एवं अपने गांव की तस्वीर बदल देगा। परिवार व समाज के पिछड़ापन को दूर करने आज हर व्यक्ति का शिक्षित होना आवश्यक है।

बूटाकसा में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित नवीन हाईस्कूल भवन बूटाकसा का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम संसदीय सचिव व विधायक इंद्रशाह मंडावी के मुख्य आतिथ्य एवं ग्राम प्रमुख झाडूराम पोरटी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विशेष अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, जिला पंचायत सदस्य बिरेन्द्र मसिया, जनपद अध्यक्ष कुमारी जुरेशिया, सरपंच किशोर जुरेशिया, कांग्रेस नेता रामेन्द्र गोआर्य, राजकुमार ध्रुव, मनीष बंसोड, अजय अग्रवाल, लोकदीप बोरकर, पिंटू तिवारी, राजेन्द्र मंडावी, मुन्ना परिहार उपस्थित थे। इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। 

समारोह में विधायक मंडावी ने जनमानस को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि समाज में बराबरी का दर्जा पाने आज के दौर में हर व्यक्ति का शिक्षित होना आवश्यक है। शिक्षा के विकास से ही समाज में बदलाव खुशहाली आ सकती है। समारोह के प्रारंभ में सरपंच किशोर जुरेशिया एवं ग्राम प्रमुख संतराम पोरेटी ने गांव की प्रमुख समस्याओं को सामने रखते विधायक मंडावी से निराकरण की मांग की। ग्रामीणों ने गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग की। विधायक मंडावी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही गांव को उपस्वास्थ्य केन्द्र का भी सौगात प्राप्त होगा। उन्होंने लोगों की मांग पर मानस भवन निर्माण की घोषणा की। इसके अलावा अन्य समस्याओं का निदान बारी-बारी से करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बीईओ संजय जौहरी, एबीईओ रूपेश तिवारी, रणजीत सिंह मरकाम, संतराम कोरेटी, बिहारीलाल रावटे, उपयंत्री करभाल, मनोहर दास सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं शाला के शिक्षकगण उपस्थित थे।

पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक
नवीन हाईस्कूल भवन बूटाकसा के शाला परिसर में विधायक मंडावी ने फल, फूल व छायादार पौधे रोपित कर ग्रामीणों व विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। श्री मंडावी ने शाला परिसर में शिक्षकों व शाला के विद्यार्थियों तथा ग्राम के प्रमुखजनों के साथ आम, आंवला, काजू, बादाम, संतरा, बिही एवं फूल देने वाले पौधे लगाए। उन्होंने लोगों को जागृत करते कहा कि पौधरोपण करने मात्र से ही हमारी जिम्मेदारी खत्म नहीं हो जाती, आवश्यकता इस बात की है कि हम पौधरोपण कर उसकी सुरक्षा पर ध्यान दें और उसे वृक्ष बनने तक उसकी पूरी जवाबदेही लें। विधायक ने कहा कि समय एवं कोविड महामारी ने हमें ऑक्सीजन के महत्व को समझाया है, इसलिए समय रहते हमें जल व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने और काम करने की आवश्यकता है। 

भूपेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई व केन्द्र सरकार पर किया प्रहार 
समारोह में पहुंचे संसदीय सचिव श्री मंडावी ने कांग्रेस के भूपेश सरकार के ढ़ाई साल की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि नरूवा, गरूवा, घुरवा बाडी, गोधन योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, सभी वर्ग व व्यक्तियों को राशन कार्ड वितरण तथा कोरोना संक्रमणकाल में मुफ्त राशन वितरण, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना की जानकारी देते इसका लाभ उठाने का आह्वान किया।
विधायक ने अपनी सरकार की खूबियां गिनाने के साथ बढ़ती महंगाई व केन्द्र के तीन काला कृषि कानूनों को लेकर भाजपा की मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news