राजनांदगांव

बेटे की पिटाई, पिता पर जुर्म दर्ज
10-Jul-2021 6:29 PM
बेटे की पिटाई, पिता पर जुर्म दर्ज

गंडई, 10 जुलाई। काशीटोला में एक पिता ने अपने पुत्र की पिटाई कर दी। बताया जाता है कि मामला पुराने जमीन को बेचने पर मिले रकम के बारे में पुत्र द्वारा पूछने पर पिता द्वारा मारपीट किए जाने का है। जिसके बाद पुत्र ने थाना जाकर लिखित शिकायत की है।

पुत्र राजू यादव ने पुलिस को बताया कि वे ग्राम काशीटोला में रहते हैं। खेती-किसानी एवं मिस्त्री का काम करते हैं। शादी के बाद पत्नी-बच्चों के साथ पिता से अलग होकर एक ही घर के अलग-अलग कमरे में रहते हैं। 

आगे बताते हैं कि मेरे पिता तिहारूराम यादव करीब तीन माह पूर्व ढाई लाख रुपए में वणी महाराष्ट्र में पुराना मकान को बेचे थे। उसी रकम को पिता रखे हुए थे। आठ जुलाई की रात्रि करीब 7 बजे मकान बेचे गए रकम के बारे में पिता से पूछा, तब पिता गुस्सा होते हुए कहने लगे- तुम कौन होते हो, मुझसे हिसाब-किताब करने वाले, और गाली-गलौज करते जान से मारने की धमकी देकर हाथ-मुक्का एवं पास में रखे लकड़ी का पीढ़ा से मारपीट किया। मारपीट करने से मेरे सिर में चोट आकर खून निकलने लगा। पत्नी डेरहीनबाई ने बीच बचाव किया। उसके पश्चात दोस्त गुलजारी वर्मा को घटना के बारे में बताया तो वह डायल 108 को फोन कर घटना के बारे में सूचना दी। कुछ देर पश्चात डायल 108 गांव पहुंचा। जिसमें मैं और मेरा दोस्त गुलजारी बैठकर शासकीय अस्पताल गंडई आए। 

उक्त मामले पर गंडई थाना में धारा 294, 323, 506 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news