राजनांदगांव

कुंजामटोला में मोहल्ला क्लास शुरू
10-Jul-2021 6:30 PM
कुंजामटोला में मोहल्ला क्लास शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 10 जुलाई।
जिले के मोहला विकासखंड के ग्राम कुंजामटोला में कोविड-19 के नियमों का पालन करते मोहल्ला क्लास का संचालन प्रारंभ किया गया। कोरोनाकाल में बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते 7 जुलाई को ग्राम पंचायत भवन में प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल के सभी बच्चों के लिए मोहल्ला क्लास का शुभारंभ किया गया।

मोहल्ला क्लास को और भी अधिक आकर्षक रूप देने के लिए मोहल्ला क्लास में स्मार्ट क्लास भी स्थापित किया गया है। शिक्षक लोकेश ठाकुर ने बताया कि इन दिनों शालाओं के बंद होने से हुए नुकसान की भरपाई के लिए शिक्षकों द्वारा छोटी-छोटी टोलियों में बच्चों को बैठाकर पढ़ाया जा रहा है। इस कार्य में पंचायत स्तर के लोगों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।  
 कुंजामटोला में मोहल्ला क्लास के शुभारंभ के अवसर पर कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मीना मांझी, जनपद सदस्य सुनीता जुरेशिया, सरपंच राजेंद्र कोरे, उपसरपंच चिम्मन मांडवी, ग्राम सचिव मोहम्मद हनीफ खान, विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरके अम्बादे, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र देवांगन, विकास खंड स्रोत समन्वयक केएल वर्मा, संकुल प्रभारी प्रमोद खन्ना, सीएसी मलेश मालेकर, शिक्षकगण लोकेश कुमार सिंह, बबीता, जितेंद्र ठाकरे, साधना रामटेके और सभी विद्यार्थियों सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कुंजामटोला के शिक्षकों व संकुल समन्वयक के इस पहल की सराहना संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक इंद्रशाह मंडावी, समाजसेवी संजय जैन, जनपद अध्यक्ष लगनू चंद्रवंशी व पढ़ई तुंहर दुआर अभियान के राजनांदगांव जिला मीडिया प्रभारी सतीश ब्यौहरे, एपीसी समग्र शिक्षा राजनांदगांव ने भी की है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news