राजनांदगांव

दुनिया में सभी को रक्त ही आपस में जोड़ता है- रमन
12-Jul-2021 4:51 PM
दुनिया में सभी को रक्त ही आपस में जोड़ता है- रमन

अभिलाषा के रक्तदान  शिविर में हुए शामिल 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जुलाई।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह राजनंदगांव में अभिलाषा संस्था द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में पहुंच कर रक्तदान करने वालों का हौसला बढ़ाया और कहा कि संस्कारधानी राजनांदगांव के विधायक होने पर वे गर्व का अनुभव करते हैं।

उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, रक्त दान करने से न केवल शरीर को लाभ पहुंचाता है बल्कि मानसिक संतुष्टि भी मिलती है की हमने किसी का जीवन बचाया। श्री सिंह ने कहा कि जाति, धर्म रुप, रंग एवं अनेक भेदों के बावजूद भी दुनिया में एक रक्त ही है, जो सभी को एक करता है। कोई किसी को भी रक्त दे सकता है, क्योकि सभी का रक्त लाल होता है । डॉ रमन सिंह 12 जुलाई 2009 को नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी एवं रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले पुलिस जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। 

मीडिया सेल के अनुसार डॉ सिंह दोपहर 1 बजे अभिलाषा द्वारा संचालित रक्तदान शिविर पहुंचे, तत्पश्चात श्री सिंह शंकरपुर विनोद सागर के घर पहुंचे, शंकरपुर के बाद डॉ. सिंह भाजपा नेता अकरम कुरैशी के लखोली स्थित उनके घर पहुंचे। तत्पश्चात वे भाजपा किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी रवि एवं राकेश सिन्हा की माता के निधन पर सांत्वना व्यक्त करने उनके घर पहुंचे। फिर वहां से डॉ सहाब, समाजसेवी विनोद चोपड़ा के निधन पर संवेदना व्यक्त करने निवास समर्थ भवन पहुंचे, तत्पश्चात डॉ रमन सिंह ग्राम पनेका के सरपंच गणेश बारबुधे की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके घर पहुंचे, वहां से पनेका में ही विष्णु साहू की भाभी एवं रामगोपाल साहू की पत्नी के निधन पर भी उन्होंने श्रद्धांजलि व्यक्त की और फिर श्री सिंह फरहद में शशि गनजीर के घर पहुंचकर उनकी दादी अमरबत्ती बाई को श्रद्धा सुमन अर्पित किया । 

अंत में डॉ. रमन सिंह ग्राम सांकरा पहुचे, जहाँ पर वे चक्रधर कत्थक कल्याण केंद्र के आयोजन में शामिल हुए, जहां पर कत्थक कल्याण संस्था के अध्यक्ष तेजूराम सिन्हा, कृष्ण कुमार सिन्हा ने डॉ. रमन सिंह का स्वागत किया, तत्पश्चात आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मधुसूदन यादव ने की एवं कार्यक्रम में लोककला एवं साहित्य के क्षेत्र में गणेश शंकर शर्मा, बसंत वीर उपाध्याय एवं डॉ विकास अग्रवाल का डॉ रमन सिंह ने विशेष रूप से सम्मान किया।

इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष नीलकंठ गड़े, पुष्पा गायकवाड़, मोती देवांगन, मनोज साहू भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन तुषार सिन्हा ने किया
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news