राजनांदगांव

महंगाई कम करने में मोदी सरकार नाकाम-युवा कांग्रेस
12-Jul-2021 4:54 PM
महंगाई कम करने में मोदी सरकार नाकाम-युवा कांग्रेस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जुलाई।
युवक कांग्रेस के नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ  महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया। 
उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा कि मोदी सरकार एक दिशाहीन सरकार है। इस सरकार ने आम लोगों का जीना दूभर कर दिया आज स्थिति यह है कि पूरे देश में त्राहि-त्राहि मची हुई है। जीवन यापन के लिए हर वर्ग के लोग परेशान और संघर्षशील हैं। पेट्रोलियम पदार्थों के साथ-साथ खाद्य पदार्थों से लेकर जीवन में उपयोगी सभी चीजें आज बुरी तरह से बड़ी हुई है। 

इस सरकार ने महंगाई के ऊपर कोई लगाम नहीं लगाई। अफसोस की बात यह है कि पेट्रोल और डीजल के भाव आज आसमान छू रहे हैं या सरकार लोगों के साथ खिलवाड़ कर रही है। हर दिन ऐसा नहीं जाता, जब पेट्रोल और डीजल के दाम न बढ़े हो। डीजल के रेट बढऩे के के साथ ही ट्रांसपोर्टरों ने भी भाड़े में वृद्धि कर दी है, जिससे महंगाई डबल हो चुकी है। आज स्थिति यह है कि लोगों के सामने विकट स्थिति पैदा हो गई है अपने जीवन यापन करने के लिए भी लोग संघर्षरत हैं। खाने के तेल के साथ अनाज दाल चावल सब्जियां आसमान छू रही है।

इसी तरह खाद की समस्या को लेकर युवक कांग्रेस ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के साथ केंद्र सरकार भाई भतीजावाद कर रही है। हर चीज में छत्तीसगढ़ सरकार के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है चाहे कोविड-19 इंजेक्शन हो या केंद्र की कोई मदद हो, वह नहीं दे रही है। 

प्रेसवार्ता में विशेष रूप से जिला युवा कांग्रेस प्रभारी गुलजेब अहमद सह प्रभरी रूपचंद साहू दिक्छा पांडे प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव तथागत पांडे सचिव सुनील आहूजा राजिक सोंलकी नितिन बतरा कदीर सोंलकी जिला अध्यक्ष मनीष निर्मल विधानसभा अध्यक्ष चेतन भानूशाली आदि युवा कांग्रेस के साथी उपस्थित थे। उक्त जानकारी दक्षिण ब्लाक अध्यक्ष अमित कुशवाहा द्वारा दी गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news