राजनांदगांव

मुखर्जी सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के राजदूत थे- कौशिक
12-Jul-2021 4:59 PM
मुखर्जी सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के राजदूत थे- कौशिक

 377 कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जुलाई।
जिले के ई चिंतन सत्र में गत् दिनों नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को आह्वान किया। चिंतन शिविर की अध्यक्षता जिला महामंत्री दिनेश गांधी ने की।

जिला भाजपा द्वारा आयोजित ई चिंतन शिविर में 377 कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक वर्चुअल माध्यम से भाग लिया। जिले के सांसद संतोष पांडे एवं पूर्व सांसद अभिषेक सिंह भी प्रशिक्षण सत्र में शामिल हुए।

मीडिया सेल के अनुसार नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के 120वीं जयंती के अवसर पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में जिले के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी ने 53 वर्ष की अल्प आयु में जो अनुकरणीय व ऐतिहासिक कार्य समाज जीवन के लिए किया है वह अद्वितीय है। डॉ. मुखर्जी ने भारतीय संस्कृति के अनुरूप सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की जो नींव रखी थी, उसी मार्ग पर चल कर हम समाज जीवन में सर्वउत्थान एवं सर्वहित के लिए कार्य कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी की सोच समाज की समग्रता को समर्पित रही है। उनका जीवन समाज में वैचारिक आधार को मजबूत कर राष्ट्र प्रगति के लिए समर्पित रहा है। हमारी नवीन शिक्षा नीति हो, औद्योगिक विकास की अवधारणा, मजबूत सामरिक नीति, मजबूत शिक्षा नीति व विदेशों में राष्ट्र की गौरव गाथा की बात के लिए उन्होंने अपने जीवनकाल में इस बात का संकल्प लिया है। 

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी भारतीय समाज के अस्मिता के बुलंद आवाज थे। उन्होंने सदन से लेकर सडक़ तक जनहित के मुद्दों को उठाते रहे हैं। देश की आजादी के बाद गठित देश की संसद के डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी संयुक्त नेता प्रतिपक्ष थे। उन्होंने कहा कि अखण्ड भारत का सपना डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी ने जो देखा था उसे पूरा करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उसे पूरा करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी लगातार गतिमान है। कश्मीर में धारा 370 को खत्म करने से लेकर 35.ए को हटाने के लिए जो कार्य हुआ है, वह डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी को सच्ची श्रध्दांजलि है। 
जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने आज के अवसर में संगठन में कार्यकर्ताओं की कार्यशैली एवं भाजपा की नीति पर विचार रखे। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन जिला महामंत्री एवं चिंतन शिविर के प्रभारी सचिन बघेल ने किया। इस अवसर पर आईटी सेल के संयोजक गिन्नी चावला एवं सूर्यकांत शर्मा ने तैयारी की ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news