राजनांदगांव

औद्योगिक युग में पौधे लगाना नितांत आवश्यक-महापौर
12-Jul-2021 5:48 PM
औद्योगिक युग में पौधे लगाना  नितांत आवश्यक-महापौर

इस साल अब तक शहर में 27 सौ पौधे रोपे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जुलाई।
वृक्षारोपण महा अभियान को सफल बनाने एवं हरियर राजनांदगांव की परिकल्पना को सकार बनाने नगर निगम द्वारा शहर में वृहद रूप से वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसी कड़ी में गत् दिनों ठा.प्यारेलाल सिंह नगर पालिक निगम उ.मा.शाला में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने अशोक के पौधे लगाकर पौध रोपण किया। 

महापौर श्रीमती देशमुख ने वृक्षारोपण के अवसर पर कहा कि आज के इस औद्योगिक युग में वृक्ष लगाना नितांत आवश्यक है। आज बड़े-बड़े उद्योग स्थापना, कॉलोनी निर्माण, आदि के कारण पेड़ों की कटाई हो रही है। जिस मात्रा में वृक्ष काटे जाते हैं, उस मात्रा में वृक्ष लग नही पा रहा है, जिससे आक्सीजन की कमी हो रही है। जिसका परिणाम हमने कोरोना के दूसरी लहर में पूरे देश में आक्सीजन की कमी को देखा है, जिससे अधिकांश लोगों की जाने गयी है। पूरा देश इस सदमे से उबर नहीं पाया है। इस बात को ध्यान में रखते हुये हम सबको प्रण लेकर वृक्षारोपण अभियान में जुडऩा है, ताकि भविष्य में आक्सीजन की कमी जैसी स्थिति दुबारा निर्मित न हो। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पर्यावरण संरक्षण के लिये विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की है। जिसके तहत किसानों को अपने खेत में पौधे लगाने एवं पंचायतो द्वारा भी पौधरोपण करने पर आगामी 3 वर्षों तक 10 हजार रूपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। नगर निगम द्वारा भी शहर को हरा भरा करने वृक्षारोपण महा अभियान के तहत नगर निगम सीमाक्षेत्र में प्रतिदिन पौधे लगाया जा रहा है और अब तक डिवाईडर, रेवाडीह फ्लाई ओव्हर से सी.आई.टी. कालेज तक, ग्रामीण वार्ड नवागांव बाबू टोला, दीवान टोला, मोतीपुर, चिखली सहित रानी सागर तट, स्कूल कॉलेज परिसर, मुक्तिधाम, तालाब के किनारे बरगद, पीपल, नीम, करंज, जाम, जामून, बदाम, आवला, गुलमोहर, अशोक, कटहल के अलावा विभिन्न प्रजाति के लगभग 27 सौ पौधे लगाये गये हंैै। 

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, शिक्षा विभाग के प्रभारी सदस्य राजा तिवारी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रभारी सदस्य संतोष पिल्ले, स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य गणेश पवार, पार्षद टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष जयनारायण सिंह, प्राचार्य भूषण लाल साव ने भी वृक्षारोपण के तहत स्कूल परिसर में अशोक के 10 पौधे लगाये। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकगण उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news