राजनांदगांव

जामा मस्जिद में वैक्सीनेशन शुरू
12-Jul-2021 5:48 PM
जामा मस्जिद में वैक्सीनेशन शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जुलाई।
कोरोना संक्रमण से बचने विभिन्न सेन्टरों के माध्यम से नागरिकों को वैक्सीन लगाया जा रहा हैै। इसी कड़ी में नंदई रोड स्थित बडी मस्जिद (जामा मस्जिद) में भी मस्जिद कमेटी द्वारा वेक्सीन सेन्टर प्रारंभ किया गया, जहां गत् दिनों महापौर हेमा सुदेश देशमुख की उपस्थिति में टीकाकरण प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, स्वास्थ्य विभाग के चेयरमेन गणेश पवार, दिग्विजय महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रईस अहमद शकील, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष कोमल ंिसह राजपूत, जामा मस्जिद के अध्यक्ष मन्नान खान रिजवी सहित वीरू चौहान व मोहन साहू उपस्थित थे। 

जामा मस्जिद में टीकाकरण केन्द्र प्रांरभ करने पर महापौर श्रीमती देशमुख ने मस्जिद कमेटी को बधाई देते हुये कहा कि कोरोना से जंग जीतने में टीका लगाना प्रभावी उपाय है, जिसमें आप लोग की भी सहभागिता हो रही है। कोरोना की दुसरी लहर के चपेट में देश विदेश सहित हमारे राज्य एवं शहर के अधिकांश लोग आये है, जिनमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जानें भी गंवाई है। कोरोना का कहर अभी कम हुआ है, लेकिन पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है और विशेषज्ञों के अनुसार अगामी एक दो माह में तीसरी लहर आने की संभावना है। जिससे निपटने एवं बचने टीकाकरण अत्यंता आवश्यक हैै। 

उन्होंने कहा कि आज शासन प्रशासन द्वारा वैक्सीनेसन के लिये शहर के अनेक स्थानों में वेक्सीन सेन्टर खोला गया है, जिसमें सहभागिता निभाते हुये विभिन्न सामाजिक संस्था द्वारा भी टीकाकरण केन्द्र प्रारंभ किया गया है और आज मुस्लिम समाज के द्वारा भी जामा मस्जिद में टीकाकरण किया जा रहा है। इससे समाज सहित आस पास के लोगों को टीका लगाने में सुविधा होगी। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचने एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखने अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में जाकर टीका अवश्य लगावे, तभी हम कोरोना को मात देकर स्वस्थ जीवन जी सकते हंै। 

जामा मस्जिद के अध्यक्ष श्री रिजवी ने कहा कि इस सेन्टर में समाज के लोगों के अलावा सभी वर्ग के लोगों को टीका लगाया जायेगा। इस अवसर पर हाजी शेख नईमुद्दीन मनिहार, हाजी अब्दुल रहमान सौलंकी सहित मस्जिद कमेटी के कलाम खान, सैय्यद दंवाल हुसेन, मो. स्माईल शेख, मो. नौसाद खान राजा, मो. वसीम झाडुदिया आदि उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news