राजनांदगांव

एफसीआई से बेदखल किए गए हमाल पुलिस की शरण में
13-Jul-2021 5:11 PM
एफसीआई से बेदखल किए गए हमाल पुलिस की शरण में

दो दशक से कर रहे थे हमाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जुलाई।
एफसीआई में सालों से कार्यरत हमालों को एकाएक प्रबंधन ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बताया जा रहा है कि दो दशक से एफसीआई के हमाल के तौर पर कार्य कर रहे दर्जनभर लोगों ने प्रबंधन के विरूद्ध पुलिस से शिकायत की है। मंगलवार को हमालों ने कोतवाली थाना पहुंचकर प्रबंधन के रवैये से पुलिस अफसरों को अवगत कराया। 

बताया जा रहा है कि कुछ हमाल काम करते हुए बूढ़े भी हो गए हैं। ऐसे में प्रबंधन के इशारों पर ठेकेदारों ने हमालों को कार्यमुक्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि ठेकेदारी प्रथा के तहत प्रबंधन हमालों से काम ले रहा है। ठेकेदारों की कथित दादागिरी के कारण आज कई हमालों के परिवार पर संकट खड़ा हो गया है। एक हमाल भवानीशंकर ने आरोप लगाया कि विजय रामटेके और तरूण यादव नामक ठेकेदार खुलकर हमालों के साथ भेदभाव कर रहे हैं। शिकायत करने पहुंचे अन्य हमालों ने कहा कि जेल से बाहर निकले युवक को काम पर लिया गया है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि तबियत खराब और अन्य कारणों से काम पर नहीं जाने के सजा के तौर पर ठेकेदार ने सभी को बाहर कर दिया है। हमालों का कहना है कि शासन-प्रशासन को उनकी सुध लेकर पहल करने आगे आना चाहिए। हालांकि हमालों ने यह भी कहा कि मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में प्रबंधन और ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news