राजनांदगांव

दुकान के बाहर सामान रखकर कारोबार, यातायात बाधित
13-Jul-2021 5:25 PM
दुकान के बाहर सामान रखकर कारोबार, यातायात बाधित

आयुक्त ने व्यापारियों की बैठक लेकर दुकानों के अंदर रखने की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जुलाई।
दुकान के बाहर सामान रखकर व्यवसाय करने से यातायात बाधित होने को लेकर नगर निगम आयुक्त ने व्यापारियों से सामानों को दुकानों की सीमा में रखकर व्यवसाय करने की अपील की। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने सोमवार को चेम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों की बैठक लेकर व्यवसायियों से सामान दुकान की सीमा में रखकर व्यवसाय करने की अपील की है। बैठक में व्यापारियों से भी दुकानों के सामने अतिक्रमण न करने एवं सामान दुकान के अंदर रखकर व्यवसाय करने की अपील की है, ताकि यातायात बाधित न हो। 

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि शहर के व्यस्तम मार्गों जैसे गुड़ाखू लाइन, जूनीहटरी, हलवाई लाइन, सदर लाइन, सिनेमा लाइन, मानव मंदिर चौक, जयस्तंभ चौक, गांधी चौक, आजाद चौक, भारतमाता चौक आदि में व्यवसायियों द्वारा अपनी दुकान की सीमा के बाहर प्लेटफार्म तथा सडक़ पर सामान रखकर व्यवसाय किया जाता है तथा कपड़ा व अन्य सामान बाहर लटकाया जाता है। जिससे पार्किंग में असुविधा होने के साथ-साथ यातायात बाधित होती है और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

 साथ ही कुछ लोगों द्वारा दुकान के सामने अतिक्रमण कर लिया जाता है। शहर के व्यवस्तम मार्गों में पसरा व ठेला लगाकर भी व्यवसाय किया जाता है। जिससे भी यातायात बाधित होती है और आए दिन दुर्घटना होती है। इसके अलावा स्टेशन रोड के किनारे के दुकानदारों द्वारा शासकीय भूमि पर टीन शेड एवं तिरपाल लगाया जाता है। जिससे भी यातायात बाधित होती है। इन सब बातों को ध्यान में रखते उन्होंने बैठक में चेम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों से अपील की है कि वे अपना सामान दुकान की सीमा में रखे। जिससे उन्हें भी व्यवसाय करने में सुविधा हो। इस संबंध में सभी व्यापारियों को भी समझाईस दें।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बैठक के माध्यम से व्यापारियों से कहा कि वे यातायात के नियमों का पालन करे, सामान पार्किंग स्थल पर न रखे तथा बाहर न लटकावे, अपालन की स्थिति में नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में छग चेम्बर ऑफ  कामर्स के उपाध्यक्ष हसमुख भाई रायचा, पूर्व जिला अध्यक्ष ज्ञानचंद बाफना, पूर्व मंत्री भीमन धनवानी व आशीष अग्रवाल,  सदस्य अमर लालवानी सहित कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके व दीपक जोशी,  प्र.सहायक अभियंता संदीप तिवारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news