राजनांदगांव

महंगाई के विरोध में सांकेतिक प्रदर्शन
13-Jul-2021 6:00 PM
महंगाई के विरोध में सांकेतिक प्रदर्शन

ठेले पर बाइक रखकर पहनाई प्याज-आलू और टमाटर की माला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 13 जुलाई।
अल्पसंख्यक विभाग के ब्लॉक अध्यक्ष लिायकत अली व उनकी टीम के साथ शहर के युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस एवं सेवादल ने संयुक्त रूप से महंगाई के खिलाफ मां गंगई मंदिर के सामने रविवार को लगभग 6 बजे सांकेतिक प्रदर्शन करते नारे लगाए। 

कांग्रेसियों ने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार ने आज पेट्रोल, खाद्य, तेल, सब्जी एवं अन्य रोजमर्रा के सामानों में बेतहाशा वृद्धि कर दिया है। जिसके कारण आज हर वर्ग को महंगाई की मार झेलना पड़ रहा है। रोज कमाने-खाने वालों का जीना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि जिन सामानों के दामों में वृद्धि हुआ है उनका मूल्य कम ही नहीं हो रहा है। इस कारण आम जनता का हाल लगातार बेहाल हो रहा है। केंद्र सरकार को चाहिए कि वे आमजन की ख्याल रखते मूल्य वृद्धि को कम करें। 

सांकेतिक विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने नारे लगाए और विरोध करते बाइक को ठेले पर रखकर नगर के मुख्य जगहों में घुमाया। सभी ने हाथों में बैनर-पोस्टर में स्लोगन लिखकर सांकेतिक प्रदर्शन किया। 

प्रदर्शन के दौरान अल्पसंख्यक विभाग गंडई के अध्यक्ष लियाकत अली, अशोक छाबलानी, इसराइल खान, नीलकमल रोडगे, आरिफ  खान, कलीम खान, अफजल खान, मनीष पारख, रत्नेश कुलदीप, इमरान खान, तारीक मोहम्मद, सलमान खान, अशलाक बेग, मोहसिन खान, रणजीत चंदेल, अमित टंडन, नारायण चतुर्वेदी, रूखमणी देवांगन, भिज्ञेश यादव, चेतन देवांगन, शुभम बघेल एवं अन्य रहे थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news