राजनांदगांव

पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पर संजोग बने हमारे नायक
13-Jul-2021 7:12 PM
पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पर संजोग बने हमारे नायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जुलाई।
मोहला विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला सोमाटोला में शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के सक्रिय सदस्य संजोग कुमार भुआर्य को स्कूल शिक्षा विभाग की अधिकारिक वेबसाइट सीजी स्कूल डॉट इन में स्थान मिला है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बेहतर कार्य कर रहे शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों को हमारे नायक के रूप में चयनित कर उनके कार्यों का प्रचार-प्रसार किया जाता है। इसके तहत शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों को शैक्षिक कार्य के अलावा वृक्षारोपण, मोहल्ला क्लास में बच्चों की नियमित उपस्थिति, कोरोना वायरस के बारे में लोगों को जागरूक करना तथा टीकाकरण हेतु प्रेरित करने जैसा विभिन्न सहयोगात्मक एवं जनजागरण के कार्यों को शामिल किया जाता है।

ब्लॉग लेखक राजेंद्र कुमार देवांगन ने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला सोमाटोला के शाला प्रबंधन समिति के सदस्य संजोग कुमार भुआर्य बहुत ही सक्रिय हैं और सदैव शाला विकास कार्यों में सहयोग करते रहते हैं। शाला के किचन गार्डन हेतु पौधा तथा गमला भी इनके द्वारा उपलब्ध कराया गया है। ज्ञात हो कि सोमाटोला के लोगों की शिक्षा के प्रति जागरूकता एवं सक्रियता के लिए पढ़ई तुंहर दुआर के जिला मीडिया प्रभारी एपीसी सतीश ब्यौहारे ने भी यहां के ग्रामीणों की सराहना की। 

सोमाटोला के नवाचारी शिक्षक राजकुमार यादव ने बताया कि उनके ग्राम में मोहल्ला क्लास के संचालन में सरपंच लता नेताम, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हेमलता, दुरुग सिंह नेताम, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य संतोष भारद्वाज, उमेंदीराम, खलील बक्स, अशोक कुमार, प्रभु नेताम, दुष्यंत देशमुख, रमेश देशमुख, पुरंजन यदु, मनीराम यादव, धनेश्वरी देशमुख, बीनाबाई, वली मोहम्मद तथा शिक्षा सारथी महेश भुआर्य, अफरोज खान, मनीषा धनकर और सेवंत सलामे की भी अहम् भूमिका रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news