राजनांदगांव

पार्टी छोडऩे की राह पर निकले देवव्रत ने बघेल को असली मुख्यमंत्री बताते तारीफों के गढ़े कसीदे
14-Jul-2021 1:33 PM
पार्टी छोडऩे की राह पर निकले देवव्रत ने बघेल को असली मुख्यमंत्री बताते तारीफों के गढ़े कसीदे

अमित पर साधा निशाना, कहा भाजपा की बी टीम बनी जोगी कांग्रेस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जुलाई।
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पार्टी के खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह अपने समकक्ष प्रमोद शर्मा के साथ नई पार्टी बनाने की दिशा में आगे बढ़ चुके हैं। उनके बढ़ते सियासी कदम में यह बात स्पष्ट हो रही है कि 26 जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र से पहले देवव्रत और प्रमोद शर्मा की नई पार्टी अस्तित्व में आ जाएगी। 

नया दल का गठन करने की तैयारी में लगे देवव्रत की जुबानी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जमकर तारीफ भी हो रही है। वह मुख्यमंत्री बघेल को विशुद्ध रूप से पहला छत्तीसगढिय़ा मुख्यमंत्री मानकर उनकी कार्यशैली की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। यहां यह बता दें कि देवव्रत सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष के रहते भूपेश बघेल से अनबन के चलते पार्टी से इस्तीफा दिया था। उनकी जुबानी मुख्यमंत्री की तारीफ में कसीदे गढऩे के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।  
देवव्रत और प्रमोद शर्मा की छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पार्टी से पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद से दूरियां बढ़ी है। बताया जा रहा है कि मारवाही उप चुनाव के दौरान देवव्रत और प्रमोद शर्मा भाजपा को समर्थन देने के निर्णय से काफी नाराज हुए थे। यही वह दौर था जब देवव्रत-प्रमोद ने जोगी कांग्रेस की तमाम राजनीतिक बैठकों से दूरी बना ली। बताया जा रहा है कि केन्द्रीय निर्वाचन आयोग से  प्रमोद शर्मा ने भेंटकर नया दल गठन के लिए विधिवत आवेदन दिया है। बताया जा रहा है कि निर्वाचन आयोग ने विधानसभा अध्यक्ष से इस मामले में मदद लेने की सलाह ली है। ऐसे में यह तय है कि 26 जुलाई से शुरू हो रहे विस सत्र से पहले नया दल को मान्यता मिल जाएगी।

उधर देवव्रत ने जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी पर निशाना साधते कहा कि बीजेपी के लिए बी टीम बनकर पार्टी काम कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. जोगी की विचारधारा से पार्टी भटक गई है। जोगी के प्रभावी व्यक्तित्व के चलते उन्होंने जोगी कांग्रेस का दामन सम्हाला था। अब यह पार्टी मूल सिद्धांतों से परे होकर कार्य कर रही है। वहीं पार्टी नेतृत्व की ओर से उन्हें अकारण पार्टी फोरम से अलग कर दिया गया है। कुल मिलाकर देवव्रत ने बघेल का तारीफ कर यह स्पष्ट कर दिया है कि जोगी कांग्रेस से उनका मोह भंग हो गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news