राजनांदगांव

दलगत राजनीति ऊपर उठकर काम करने से बदलेगी गांव की तस्वीर व तकदीर- छन्नी
14-Jul-2021 5:30 PM
दलगत राजनीति ऊपर उठकर काम करने से बदलेगी गांव की तस्वीर व तकदीर- छन्नी

सामु. भवन का लोकार्पण और शासकीय राशन दुकान का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 14 जुलाई। 
ग्राम ठेठवार लंझिया में सोमवार को खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक छन्नी चंदू साहू ने ग्रामीणो से गांव के विकास के लिए विचारधाराओं व दलगत राजनीति से उपर कार्य करने का आह्वान किया। विधायक ने कहा कि जब तक गांव में एकजुटता नहीं होगी, तब तक गांव में खुशहाली नहीं आ सकती, इसलिए आवश्यक है कि हम सभी एकजुट होकर कार्य करें और गांव ही नहीं पूरे विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर व तकदीर बदलने का कार्य करें।

ग्राम ठेठवार लंझिया में 6 लाख की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण खुज्जी विधायक छन्नी साहू के मुख्य आतिथ्य व हितागुटा के सरपंच भूपेन्द्र कुमार मंडावी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, जिला पंचायत सदस्य अरूण यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष कुमारी जुरेशिया, जनपद सदस्य मोनी साहू, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पा मंडावी, कांग्रेस नेता बसंत मंडावी व भैयाराम यादव उपस्थित थे।

इस दौरान विधायक श्रीमती साहू व ब्लॉक अध्यक्ष श्री मानिकपुरी ने गांव के विकास के लिए एकजुटता पर बल देते दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करने का आह्वान किया। विधायक साहू ने ग्रामीणों से विकास के लिए शिक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने गांव की महिलाओं, बहनों व बुजुर्गो को अपने-अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने अपील की। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों ने गांव के विकास के लिए आहाता निर्माण सहित विभिन्न मांगे रखी। विधायक श्रीमती साहू ने ग्रामीणो की मांग को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही। 

कार्यक्रम में पार्षद मुकेश सिन्हा, पार्षद अविनाश कोमरे, कांग्रेस नेता डेरहाराम मेश्राम, चंद्रिका वर्मा, दुर्गा नांदेश्वर, कुमीन नेताम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

केन्द्र सरकार पर किया प्रहार
ठेठवार लंझिया में खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने बढ़ती महंगाई व हर दिन बढ़ रहे पेट्रोल व डीजल के दाम तथा प्रदेश में खाद की किल्लत को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसी। विधायक ने कहा कि भाजपा ने यूपीए सरकार के समय सत्ता में आने के लिए 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा किया था, लेकिन केन्द्र की कुर्सी में बैठते ही महंगाई को कम करना दूर उल्टा आज सात वर्ष में पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम को दोगुना कर दिया है।

राशन दुकान का शुभारंभ
नगर के वार्ड 7 व 8 में स्वयं सहायता महिला समूह द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान का सोमवार को खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने फीता काटकर शुभारंभ किया। बताया गया कि वार्ड क्र. 7 कान्हे नगर से संचालित राशन दुकान से वार्ड 5, 6 व 7 के उपभोक्ताओं तथा वार्ड 8 के राशन दुकान से वार्ड 8, 9, 10, 11 व 12 के नागरिकों को खाद्यन्न वितरित किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news