राजनांदगांव

कोरकोट्टी के शहीदों को किया नमन
14-Jul-2021 5:35 PM
कोरकोट्टी के शहीदों को किया नमन

शहीदों के बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 14 जुलाई।
बारह जुलाई 2009 को कोरकोट्टी में नक्सली हिंसा में शहीद हुए पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार चौबे एवं 29 वीर शहीद जवानों को सोमवार को उनके शहादत दिवस की बरसी के अवसर पर नमन करते उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया गया। शहीद जवानों को अंबागढ़ चौकी थाना परिसर में श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर थाना में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा नागरिकों ने आरक्षी केन्द्र पहुंचकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई।

जिले के वनांचल मानपुर के कोरकोट्टी में बारह वर्ष पूर्व नक्सली हिंसा में शहीद हुए वीर जवानों को उनकी 12वीं बरसी के मौके पर स्मरण किया गया। अंबागढ़ चौकी थाना परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में पुलिस के अलावा स्थानीय नागरिक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। टीआई आशीर्वाद रहटगांवकर ने कार्यक्रम में वीर शहीद जवानों की शहादत की जानकारी देते अपने स्टॉफ के जवानों को शहीदों के बताए मार्गों पर चलने का संकल्प दिलाया। 

श्री रहटगांवकर ने कहा कि देश के लिए बलिदान होने का अवसर हर किसी को नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि वे व्यक्ति व जवान भाग्यशाली होते हैं, जिनको देश के आन-बान व शान के लिए मर मिटने का मौका मिलता है। 

टीआई ने कहा कि हमारे अधिकारी व जवानो ने 12 वर्ष पहले कोरकोट्टी में छिपकर पीठ पीछे से हमले कर रहे नक्सलियों का डटकर मुकाबला किया और कई दर्जन नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया। हमें भी अपने साथियों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देना है और जब भी अवसर आए तो अपने प्राणों की आहुति देने सहर्ष तैयार रहना है। 

श्रद्धांजलि सभा में नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, पार्षद मनीष बसोड, पार्षद मुकेश सिन्हा, पार्षद शंकर निषाद, पार्षद मोहसीन खान, विनोद डेहरिया, योगेन्द्र मिश्रा, रवि हेनरी, रविंदर कौर अरोरा, जगजीत अरोरा एवं पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए सुबह से शाम तक नागरिकों व जनप्रतिनिधियों का तांता लगा रहा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news