राजनांदगांव

नांदगांव : क्रिकेट ट्रॉयल 17 से
15-Jul-2021 5:09 PM
नांदगांव : क्रिकेट ट्रॉयल 17 से

राजनांदगांव, 15 जुलाई। जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव द्वारा आगामी 17 जुलाई को अंडर-16 व अंडर 19 तथा 18 जुलाई को अंडर 23 व सीनियर खिलाडिय़ों के चयन हेतु गुजराती स्कूल ग्राउंड में चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है। चयन प्रक्रिया सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी। अंडर-16 के लिए कट ऑफ डेट 01 सितंबर 2005 व अंडर-19 के लिए 01 सितंबर 2002 तथा अंडर -23 हेतु 01 सितंबर 1998 रखी गई है, जिन खिलाडिय़ों का ऑनलाइन रजिस्टे्रशन हो चुका है वे ही इस चयन प्रक्रिया में भाग ले सकेेंगे तथा वे खिलाड़ी जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है वे निर्धारित दिनांक को सुबह 9 बजे गुजराती स्कूल ग्राउंड में उपस्थित होकर अपना रजिस्टे्रशन कराकर चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। आवश्यक दस्तावेजों के साथ न आने पर चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा। उक्त चयन प्रक्रिया में समस्त आयु वर्ग से 15-15 खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा। सभी आयु वर्ग के चयनित खिलाड़ी छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा बीएसपी क्रिकेट ग्राउंड भिलाई में 22 जुलाई को अंडर-19, 26 जुलाई को अंडर-16 तथा 19 अगस्त को अंडर-23 व सीनियर खिलाडिय़ों हेतु आयोजित चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे।

जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव योगेश बागड़ी ने बताया कि बीसीसीआई द्वारा प्राप्त ई-मेल के अनुसार वर्ष 2021 हेतु फिक्चर जारी कर दिया है। जिसमें मेन्स क्रिकेट में सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, अंडर -23 हेतु कर्नल सीके नायडू, अंडर-23 मेन्स वन-डे टूर्नामेेंट, अंडर-19 वीनु माकड़ ट्राफी, अंडर-19 कुच बिहार ट्राफी व अंडर-16 विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी का होना तय हुआ है। इन विभिन्न आयु वर्ग के टूर्नामेंटों में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ की टीम के गठन हेतु छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा प्रत्येक आयु वर्ग के लिए अलग-अलग दिनांक में बीएसपी क्रिकेट ग्राउंड भिलाई में चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले में आयोजित चयन प्रक्रिया से चयनित खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news