राजनांदगांव

शहीदों के परिजनों की समस्याओं का प्राथमिकता से करें समाधान
15-Jul-2021 6:16 PM
शहीदों के परिजनों की समस्याओं का प्राथमिकता से करें समाधान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जुलाई।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि नक्सल हमले में शहीद जवानों के परिजनों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करें। नक्सल प्रभावित नागरिकों की मदद शासन की योजना के तहत करना है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के तीसरी लहर की संभावना अभी बनी हुई है। महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों में कोविड-19 के प्रकरण मिल रहे हैं। ऐसे में सभी को कोविड-19 एप्रोप्रियेट बिहेवियर का विशेष ध्यान रखना है। कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करने पर चालान काटने की कार्रवाई भी करें। जनसामान्य को कोविड-19 से बचाव के लिए चेतावनी देते रहें और मास्क पहनने प्रेरित करें। उक्त बातें कलेक्टर ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक के दौरान कही। उन्होंने इस दौरान लंबित आवेदन पत्रों की गहन समीक्षा की।

कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत ग्राम पंचायतों में व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। वृक्षारोपण की ऑनलाईन एन्ट्री पोर्टल में करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पोषण आहार कार्यक्रम के तहत मॉनिटरिंग के लिए सभी अधिकारियों को 5 गांव दिए गए हैं। उन गांवों में विशेष तौर पर अतिकुपोषित बच्चों के आहार पर ध्यान देने निरीक्षण करें। 

डोंगरगढ़ एसडीएम ने बैठक में एडीबी के अधिकारी के उपस्थित नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की और कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने उप संचालक पशुपालन एवं चिकित्सा डॉ. देवरस को पशु औषधालय खोलने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य विभाग, जल जीवन मिशन, सीएसईबी के कार्यों की जानकारी ली।
इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी एन. गुरूनाथन, वनमंडलाधिकारी खैरागढ़ संजय यादव, जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी एवं एसडीएम मुकेश रावटे उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं अन्य अधिकारी जुड़े रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news