राजनांदगांव

बढ़ती महंगाई व मोदी सरकार के खिलाफ 8 किमी साइकिल चलाकर किया प्रदर्शन
15-Jul-2021 6:56 PM
बढ़ती महंगाई व मोदी सरकार के खिलाफ 8 किमी साइकिल चलाकर किया प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 15 जुलाई।
सत्ता में आने के लिए अच्छे दिन व 100 दिन में महंगाई कम करने एवं हर वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा कर केंद्र की कुर्सी में बैठे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा ने आज आम जनता को मरने जैसे हालातों में ला खड़ा किया है। वर्ष 2014 की तुलना में आज हम पेट्रोलियम पदार्थ व रसोई से जुड़े तेल, दाल व अन्य खाद्य सामग्री के भाव की तुलना करें तो आप आसानी से समझ सकते हैं कि हमें मोदी ने कहां से कहां पर लाकर पटक दिया है। उक्त बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व छग कांग्रेस के सह प्रभारी चंदन यादव ने व्यक्त करते कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा ने आज गरीब मजदूर व आम आदमियों के मुंह का निवाला छीन लिया है।

पेट्रोल-डीजल के मूल्य में हो रही निरंतर वृद्धि व बढ़ती महंगाई के मुद्दे को लेकर बुधवार को जिला कांग्रेस ग्रामीण के कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ 8 किमी साइकिल चलाकर विरोध प्रदर्शन किया। साइकिल रैली का शुभारंभ कौड़ीकसा से शुरू होकर अंबागढ़ चौकी में समाप्त हुई। साइकिल रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव, जिला प्रभारी पंकज शर्मा, जिलाध्यक्ष पदम कोठारी, विधायक दलेश्वर साहू, विधायक इंद्रशाह मंडावी, विधायक छन्नी साहू ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साइकिल चलाकर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते वर्ष 2024 में भाजपा की मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।

रैली के बाद हुई सभा को राष्ट्रीय सचिव श्री यादव के अलावा जिले के सभी विधायकों ने संबोधित किया। वक्ताओं ने भाजपा की मोदी सरकार पर जमकर प्रहार करते देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। कांग्रेसियों ने आमसभा में 2024 में भाजपा का मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। जिला कांग्रेस ग्रामीण राजनांदगांव की अगुवाई में हुए साइकिल रैली में धनेश पाटिला, भोलाराम साहू, प्रकाश यादव, तेजकुंवर नेताम, गिरवर जंघेल, शाहिद भाई, थानेश्वर पाटिला, अलालीराम यादव, विवेक वासनिक, पंकज बांधव, मोती साहू, रईस अहमद शकील, सुदेश देशमुख सहित जिले कांग्रेस के सभी पदाधिकारी व जिले के सभी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षगण एवं त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय के कांग्रेस समर्थित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।  सभा का संचालन जिला कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे व आभार ज्ञापन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी व ग्रामीणजन शामिल थे। रैली व सभा के बाद महंगाई कम करने के लिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

केंद्र सरकार पर बोला हमला
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव एवं जिला प्रभारी पंकज शर्मा ने केन्द्र की मोदी सरकार व भाजपा पर गिन-गिन कर कड़े प्रहार किए। श्री यादव ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी अपने पूंजीपतियों, दोस्तों पर मेहरबानी कर रहे हैं। वे गरीबों व आम आदमियों के टैक्स के पैसे से सरकारी खजाना में जमा धन को जमकर दुरूपयोग कर रहे हैं। कांग्रेस के छग प्रभारी श्री यादव व जिला प्रभारी पंकज शर्मा ने कहा कि यूपीए सरकार के समय सरकारी खजाना किसानों व आम आदमियों के लिए खुलता था, लेकिन भाजपा की मोदी सरकार के समय यह खजाना पूंजीपतियों को सब्सिडी देने, बिजली बिल व कर्जा माफ करने में खुलता है और देश के किसान व नौजवानो को सात वर्ष से मूर्ख बनाया जा रहा है।

महंगाई कम करने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण ने बुधवार को साइकिल रैली व सभा के बाद महंगाई कम करने के लिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव, जिला प्रभारी पंकज शर्मा, जिलाध्यक्ष पदम कोठारी व विधायक दलेश्वर साहू, विधायक इंद्रशाह मंडावी, विधायक छन्नी चंदू साहू एवं जिले के सभी पूर्व विधायकों ने तहसीलदार एचएन खुटे को बस स्टैंड में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में देश के महामहिम से कोरोना काल में जनता को बढ़ती महंगाई से राहत दिलाने की मांग की।

बैलगाड़ी पर बैठकर किया प्रदर्शन
ब्लॉक युवक कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई व केन्द्र की मोदी सरकार के विरोध में बिहरीकला से अंबागढ़ चौकी तक बैलगाड़ी रैली निकाली। बैलगाड़ी में सवार युवक कांग्रेस व किसान कांग्रेस तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर नारेबाजी कर आम जनता को वर्ष 2024 के लिए भाजपा सरकार से सावधान किया। बैलगाड़ी के अलावा ई-रिक्शा एवं महंगाई रथ के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ता ब्लॉक के कौड़ीकसा, मेटेपार, बिहरीकला एवं ब्लॉक मुख्यालय में आम जनता को भाजपा से सावधान किया और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का आह्वान किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news