राजनांदगांव

जनसामान्य को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं - कलेक्टर
15-Jul-2021 6:57 PM
जनसामान्य को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं - कलेक्टर

निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जुलाई।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगांव का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने माक्रोस्कोप यूनिट, जनरल वार्ड, पुरूष वार्ड, ड्यूटी रूम, नवजीवन स्वागत वार्ड, आयुष्मान कार्ड, जनऔषधि केन्द्र, एक्सरे कक्ष, टीबी यूनिट, ओपीडी रूम का अवलोकन किया। कलेक्टर ने मोंगरा कॉलोनी में 2 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का जायजा लिया एवं निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। 
उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगांव के नए भवन में शिफ्ट होने पर स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होने के साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं जनसामान्य को मिलेगी और ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकेंगे। कोविड-19 को ध्यान में रखते चिकित्सा अधोसंरचना को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करें एवं नए भवन में पानी एवं विद्युत की व्यवस्था प्राथमिकता से करें। उन्होंने ठेकेदार से नया सेप्टिक टैंक बनाने के लिए कहा। हॉस्पिटल को लोहे के तार से घिरवाने के निर्देश दिए। विभिन्न कक्षों, पार्किंग स्थल का अवलोकन किया और व्यवस्थित तरीके सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को यहां जल्द ही शिफ्ट करने के लिए कहा। 

उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल परिसर में पौधरोपण करें।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी एवं बीएमओ डॉ. रागिनी चंद्रे से मोंगरा कॉलोनी में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के संबंध में जानकारी ली। गौरतलब है कि पुराना स्वास्थ्य केन्द्र वर्षाे पुराना होने की वजह से सीपेज की समस्या थी एवं वहां कम कमरे हैं। नए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लैब के लिए पर्याप्त व्यवस्था रहेगी जहां ट्रूनॉट एवं सीबीसी मशीन भी चिकित्सा के लिए उपलब्ध रहेगा। एचआईवी कॉउंटर अलग से होगा, इसके साथ ही टीबी यूनिट के लिए अलग कक्ष होंगे। लेबर रूम के लिए यहां ऑपरेशन थियेटर की व्यवस्था रहेगी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, जनपद सीईओ लेखराम चंद्रवंशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news