राजनांदगांव

भूपेश के करीबी नवाज सहकारी बैंक अध्यक्ष व जितेन्द्र को युवा आयोग की कमान, जमीनी नेता मन्ना गौ सेवा उपाध्यक्ष
16-Jul-2021 12:47 PM
भूपेश के करीबी नवाज सहकारी बैंक अध्यक्ष व जितेन्द्र को युवा आयोग की कमान, जमीनी नेता मन्ना गौ सेवा उपाध्यक्ष

  बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष बनी तेजकुंवर, श्रीकिशन खादी ग्रामोद्योग के सदस्य  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जुलाई।
कांग्रेस सरकार के ढाई साल के कार्यकाल पूरे होने के पखवाड़ेभर बाद आयोग और निगम मंडल में खाली पड़े पदों को भरने सरकार ने थोक के भाव में नियुक्तियां करते राजनांदगांव के कांग्रेसी नेताओं को भी जिम्मेदारी दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेहद नजदीकी माने जाने वाले नेताओं में से एक नवाज खान और जितेन्द्र मुदलियार को जहां  सहकारी बैंक अध्यक्ष व युवा आयोग का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। वहीं जमीनी कार्यकर्ता मन्ना यादव को गौ सेवा आयोग का उपाध्यक्ष का ताज पहनाया गया है। राजनीतिक रूप से हुई नियुक्तियों में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्रीकिशन खंडेलवाल को खादी ग्रामोद्योग का सदस्य बनाया गया है। वहीं मोहला-मानपुर की पूर्व विधायक तेजकुंवर नेताम को छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पूरी नियुक्ति में खास बात यह है कि सत्ता के करीबी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सरकार ने खास तवज्जो दी है।

मुख्यमंत्री बघेल के कट्टर समर्थक नवाज खान को जिला सहकारी बैंक का अध्यक्ष बनाया गया है। खान पर राज्य सरकार की किसान केन्द्रित योजनाओं को जमीनी स्तर पर मूर्त रूप से देने की अहम चुनौती होगी। सहकारी बैंक के जरिये किसानों को कर्ज, बोनस एवं अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ दिलाने की जिम्मेदारी होगी। इसी तरह युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार भी मुख्यमंत्री के नजदीकी माने जाते हैं। लंबे समय से उनकी नियुक्ति को लेकर कयास लग रहे थे। बताया जा रहा है कि युवा होने की वजह से मुदलियार को आयोग का अध्यक्ष बनाकर सरकार ने प्रदेश के युवाओं को संगठित करने का संदेश दिया है। मुदलियार शहर अध्यक्ष रहते हुए कांग्रेस को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास रहे। मुख्यमंत्री बघेल  के साथ-साथ उनके प्रदेश के अन्य नेताओं से भी बेहतर ताल्लुकात है।

गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मन्ना यादव सामाजिक स्तर पर पहचान बनाते हुए कांग्रेस के प्रति निष्ठावान रहे हैं। वह निचले स्तर के कार्यकर्ता रहते हुए भाजपा के खिलाफ हर गतिविधियों में खुलकर शामिल रहे। उनकी नियुक्ति से यह स्पष्ट संदेश गया कि पार्टी के निचले पायदान पर खड़े कार्यकर्ताओं की भी सुध समय आने पर ली गई है। उधर पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकिशन खंडेलवाल को खादी ग्रामोद्योग का सदस्य बनाया गया है। इसी तरह वनांचल मोहला-मानपुर की पूर्व विधायक तेजकुंवर नेताम को बाल संरक्षण आयोग में नियुक्ति देकर सरकार ने आदिवासी वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व दिया है।

किसानों के हितों का संरक्षण पहली प्राथमिकता-नवाज
जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष मनोनीत होने पर नवाज खान ने कहा कि किसानों के हितों का संरक्षण पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को किसानों की सुध लेकर बेहतर योजनाएं बनाने पर साधुवाद देते कहा कि आज किसान प्रदेश में संगठित हुआ है। आर्थिक रूप से उनकी भाजपा सरकार में टूटती कमर अब सम्हल गई है। किसान यदि खुश है तो सरकार भी स्वभाविक रूप से खुश रहेगी।


भूपेश सरकार में युवाओं को भरपूर प्रतिनिधित्व-मुदलियार
युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोंच के अनुरूप आयोग पूरी जिम्मेदारी के साथ युवाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने की दिशा में काम करेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल की सकारात्मक सोच यह रही है कि प्रदेश का हर युवा राजनीति, सामाजिक, प्रशासनिक और निजी क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा के बूते आगे कदम बढ़ाए। अध्यक्ष के नाते मेरी जिम्मेदारी होगी कि सरकारी योजनाओं का युवा पूरा लाभ उठाए।


सीएम गौ रक्षा के लिए कटिबद्ध-मन्ना
गौ सेवा उपाध्यक्ष मन्ना यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल गौ रक्षा के लिए कटिबद्ध है। उनकी रोका-छेका योजना और गौठानों को आधुनिक रूप देने की योजना में यह साफ झलकता है कि सरकार गायों की सुरक्षा के प्रति पूरी जवाबदेही के साथ काम कर रही है। श्री यादव ने कहा कि गौ संरक्षण से प्रकृति और खेती भी सुरक्षित होगा।


कार्यकर्ता की सीएम ने ली सुध- खंडेलवाल
पूर्व जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीकिशन खंडेलवाल ने खादी एवं ग्रामोद्योग सदस्य बनाए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते कहा कि एक कार्यकर्ता को नियुक्ति के जरिये सम्मान दिया गया है। नई जिम्मेदारी मिलने पर वह काफी खुश हैं।


बड़ी जिम्मेदारी मिली-तेजकुंवर
बाल संरक्षण आयोग की नवमनोनीत अध्यक्ष श्रीमती तेजकुंवर नेताम ने कहा कि उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिली है। सरकार की मंशानुरूप कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश के तमाम वरिष्ठ नेता और मंत्री तथा कार्यकर्ताओं के प्रति मैं आभार व्यक्त करती हूं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news