राजनांदगांव

शिकायत के बाद टीम ने कृषि केंद्रों में दी दबिश
16-Jul-2021 6:32 PM
शिकायत के बाद टीम ने कृषि केंद्रों में दी दबिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
गंडई, 16 जुलाई।
राजस्व एवं कृषि विभाग की टीम ने गंडई और छुईखदान क्षेत्र के कृषि केंद्रों में दबिश दी। बताया गया कि कलेक्टर के निर्देश पर टीम ने अलग-अलग टीम बनाकर कृषि केंद्रों का निरीक्षण किया।

मिली जानकारी के अनुसार खाद एवं बीज की गुणवत्ता को लेकर मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते गुरुवार को छुईखदान में संचालित कृषि केंद्रों का आकस्मिक जांच राजस्व एवं कृषि विभाग द्वारा संयुक्त रूप से तीन अलग-अलग टीम बनाकर की गई। एसडीएम निष्ठा पांडे के नेतृत्व में पहली टीम तहसीलदार गंडई त्रिभुवन वर्मा, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी केएल कोठारी आदि के साथ गंडई क्षेत्र के श्रीराम कृषि केंद्र, यादव कृषि केंद्र, अशोक अग्रवाल खाद एवं कृषि केंद्र, कृषि विजय सदन, लक्ष्मी कृषि केंद्र लिमो का निरीक्षण किया। वहीं दूसरी टीम में तहसीलदार छुईखदान प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, राजस्व निरीक्षक योगेश धन गुण, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी आरपी जोशी, एमएल साहू द्वारा ग्राम पद्मावतीपुर में संचालित महामाया कृषि केंद्र, छुईखदान के जवाहर कृषि केंद्र, हेरम कृषि केंद्र का निरीक्षण किया। वहीं तीसरी टीम में नेहा विश्वकर्मा, राजस्व निरीक्षक दिलीप देहरी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी आरती द्वारा छुईखदान में संचालित संजय कृषि केंद्र, मां नर्मदा कृषि केंद्र, मनोज कृषि केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार निरीक्षण केंद्रों एवं उनके गोदामों में रखे कीटनाशक दवाइयां, खाद आदि का स्टॉक पंजी से मिलान कर भौतिक सत्यापन किया गया। उर्वरकों की घुलनशीलता का परीक्षण मौके पर किया गया। आकस्मिक निरीक्षण में कृषि केंद्र में पाए गए कालातीत कीटनाशक दवाइयों की जब्ती कर कार्रवाई भी की गई। कृषि केंद्रों में मूल्य सूची का प्रदर्शन नहीं होने, बिल बुक, रसीद बुक, स्टॉक पंजी आदि अद्यतन नहीं होने एवं कालातीत दवाइयां पाए जाने के कारण कृषि केंद्र संचालकों को नोटिस जारी किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news