दन्तेवाड़ा

मुठभेड़ के बाद हथियार-विस्फोटक व भारी मात्रा में सामान बरामद
16-Jul-2021 8:52 PM
मुठभेड़ के बाद हथियार-विस्फोटक व भारी मात्रा में सामान बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 16 जुलाई। दंतेवाड़ा में जिला आरक्षी बल द्वारा गुरुवार शाम को मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग मेें विस्फोटक सामग्रियां बरामद की गई थी, इनमें एक रिवाल्वर भी पुलिस के हाथ लगा। आमतौर पर नक्सलियों से देसी बंदूक और पिस्टल मिलती है। ढोलकल पहाड़ की तराई में हुई पुलिस और नक्सली मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की तलाशी ली गई, जिसमें रिवाल्वर भी बरामद हुआ।

इस विषय में पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि नक्सलियों द्वारा पारंपरिक और आधुनिक दोनों ही प्रकार के हथियारों का उपयोग किया जाता है। इसी कड़ी में रिवाल्वर भी नक्सली संगठन में उपयोग किया जाता है।

ज्ञात हो कि दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमांत इलाके में गुरुवार देर शाम जिला आरक्षी बल और नक्सलियों के मध्य मुठभेड़ हुई थी, जिसमें पुलिस ने 3 ईनामी नक्सलियों मिलिशिया कंपनी प्लाटून कमांडर इन चीफ भैरमगढ़ एरिया कमेटी सदस्य बिरजू ककेम (26)बेचापाल बीजापुर, मिलिशिया कंपनी सेक्शन ‘बी’  कमांडर जग्गू(26)तामोड़ी बीजापुर, बेचापाल आरपीसी डॉक्टर टीम कंपांडर सुदरू तेलाम (25) तामोड़ी बीजापुर को मार गिराया था। घटनास्थल से पुलिस ने एक देशी बंदूक, एक रिवाल्वर, एक पिस्टल और एक 3 किलो का विस्फोटक के साथ ही नक्सलियों के दैनिक उपयोग की सामग्रियां भी बरामद की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news