राजनांदगांव

भाजयुमो महामंत्री की रेस में नवनीत-डिकेश और नोमेश
17-Jul-2021 12:35 PM
भाजयुमो महामंत्री की रेस में नवनीत-डिकेश और नोमेश

जातिगत समीकरण होगा मनोनयन का मापदंड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 जुलाई। भाजयुमो के जिला कार्यकारिणी अगले कुछ दिनों में अस्तित्व में आ जाएगी। बताया जा रहा है कि अंतिम दौर में कार्यकारिणी के लिए नाम पर गहरा मंथन हो रहा है। यह साफ है कि नई कार्यकारिणी में पूर्व सांसद अभिषेक सिंह की पसंद का पूरा ख्याल रखा जाएगा। उनकी सिफारिशों से आए चेहरों को खास तवज्जों के साथ महत्वपूर्ण ओहदा मिलने के आसार हैं। बताया जा रहा है कि महामंत्री पद के लिए तीन नए नाम सामने आए हैं। छुईखदान से नवनीत जैन, ठेलकाडीह से नोमेश वर्मा तथा डोंगरगांव के निर्दलीय पार्षद डिकेश साहू का नाम चर्चा में है।

बताया जा रहा है कि जातिगत समीकरण के तहत ओबीसी वर्ग के युवाओं को प्रतिनिधित्व देने पर संगठन की एक मंत्रणा हुई है। साहू समाज से होने के कारण डिकेश का नाम प्रमुखता से महामंत्री पद के लिए सामने आया है। बताया जा रहा है कि डिकेश अपनी जमीनी पकड़ के बूते निर्दलीय पार्षद निर्वाचित हुए। बताया जा रहा है कि युवाओं के बीच उनकी बेहतर छवि है। हालांकि जिला भाजपा महामंत्री दिनेश गांधी से राजनीतिक संबंध ठीक नहीं होने के कारण उनके नाम का विरोध भी किया जा रहा है। उधर छुईखदान के नवनीत जैन भी एक मजबूत युवा चेहरे हैं। उनके नाम पर भी गंभीरता से विचार किया जा रहा है। इसी तरह नोमेश वर्मा भी महामंत्री पद के दौड़ में है।

बताया जा रहा है कि नोमेश भी ओबीसी वर्ग से हैं। ऐसे में पार्टी के भीतर उन्हें भी मजबूत दावेदार माना जा रहा है। नोमेश सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष भी हैं। बताया जा रहा है कि ठेलकाडीह से सटे धौराभांठा के नोमेश  सरपंच भी हैं। राजनीतिक रूप से वह घुमका मंडल में युवाओं के बीच लोकप्रिय हैं। इस बीच पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने महामंत्री ओहदे को लेकर सक्रिय और निर्विवाद युवाओं को मौका देने पर जोर दिया है। बताया जा रहा है कि उनकी सहमति के आधार पर जल्द ही भाजयुमो की नई टीम का ऐलान होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news