राजनांदगांव

डीईओ-डीएमसी ने किया मानपुर ब्लॉक की शालाओं का निरीक्षण
17-Jul-2021 6:06 PM
डीईओ-डीएमसी ने किया मानपुर ब्लॉक की शालाओं का निरीक्षण

राजनांदगांव, 17 जुलाई।  जिला शिक्षाधिकारी राजनांदगांव हेतराम सोम व जिला मिशन समन्वयक भूपेश साहू के द्वारा मानपुर ब्लॉक के स्कूलों में आकस्मिक निरीक्षण किया गया। 
प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला सहपाल में पारा मोहल्ला में शिक्षक पढ़ाते हुए पाये गए, आंगनबाडी केंद्र 2 में वजन त्यौहार मनाते हुए पाया गया। माध्यमिक शाला सहपाल, हाई स्कूल बसेली, हाईस्कूल मदनवाड़ा के निरीक्षण में शिक्षक रफीक खान, संध्या सिंह, महेंद्र सिंह गोवार्य, अशोक रजक, चन्द्रमणि साहू, नकुल कोर्राम, हाईस्कूल सीतागाव के भृत्य नूतन शेण्डे सेवा में अनुपस्थित पाये गए एवं माध्यमिक शाला कारेकट्टा बन्द पाया गया, जिसके कारण डीईओ ने अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन रोकने एवं बन्द पाये गए शालाओं के प्रधानपाठक के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए विकासखंड शिक्षाधिकारी मानपुर को आदेशित किया।

निरीक्षण के बाद समस्त संकुल प्राचार्य एवं समस्त संकुल समन्वयकों की विभागीय समीक्षा बैठक दोपहर 2 बजे से जनपद सभाकक्ष मानपुर में आयोजित की गई, जिसमें डीईओ ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की। इस बैठक में विभिन्न सात बिन्दुओ पर सिलसिलेवार चर्चा की गई, जिसमें बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए पढ़ई तुंहर दुआर के अंतर्गत ऑनलाइन क्लास, पारा मोहल्ला क्लास, बुलटु के बोल, लाऊड स्पीकर के माध्यम से इस सत्र की शिक्षा प्रारम्भ करने निर्देश दिए गये, कोरोना काल में कोविड 19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए विद्यार्थियो का अध्यापन कार्य जारी रखने के निर्देश दिए गये। 

इसी तरह पाठ्य पुस्तक व गणवेश विद्यार्थियो को वितरण कर ऑनलाइन एंट्री कार्य पूर्ण करने निर्देश दिया गया। जिन विद्यार्थियो के जाति, निवास व आय प्रमाण पत्र बन चुके है, उसे ऑनलाइन एंट्री करवाने एवम् जिन विद्यार्थीयो का प्रमाण पत्र नही बना है उसे बनवाने हेतु आवश्यक पहल कर प्रमाणपत्र बनने में सहयोग करने तथा शाला में रिकार्ड संधारित करने निर्देश दिए गये। प्रत्येक शाला प्रांगण में वृक्षारोपण करने जिसमें फलदार , छायादार एवम् आयुवेर्दिक पौधों के रोपण करते हुए उनकी सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करने निर्देश दिया गया। 

प्रत्येक विकासखण्ड में मॉडल स्कूल बनाने हेतू समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश दिए गये, जिसमें शाला के भीतर समुचित अध्यापन कक्ष, सभागृह, प्रयोगशाला, पुस्तकालय की व्यवस्था, रंगरोगन युक्त शाला भवन, शाला कैम्पस आहाता से युक्त हो, वृक्षारोपन हेतु उपयुक्त हो। यु डाईस पोर्टल में डाटा संकलन शालावार वास्तविक एंट्री किये जाने के निर्देश भी दिए गये। 

बैठक में डीईओ एच.आर.सोम ने समस्त प्राचार्यो को अपने अधीनस्थ प्राथमिक शाला एवम् माध्यमिक शाला का नियमित निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया एवम् संकुल प्राचार्यो के कार्य की जिम्मेदारी से भी विस्तार से अवगत कराया। प्राचार्यो को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के लिए समस्या समाधान शिविर का आयोजन कर उनकी सेवा पुस्तिका को अपडेट करे, डुप्लीकेट सेवा पुस्तिका तैयार करवाये तथा वेतन निर्धारण को सेवा पुस्तिका में स्पष्ठ अंकित करें, समूह बीमा एवम् नामिनी के नाम स्पष्ट लिखे, कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका में उनके जन्म तिथि को उनके अंकसूची से मिलान कर वेरीफाई करें, साथ ही कोविड 19 में दिवंगत कर्मचारियों की एक्सग्रशिया राशि, समूह बीमा, पेंशन निर्धारण एवम् अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण तत्काल तैयार करने निर्देशित किया। 

इस दौरान जिला मिशन समन्वयक भूपेश साहू के द्वारा प्राचार्यो को पोर्टल में एंट्री कार्य संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई एवं एंट्री कार्य में उत्पन्न होने वाली समस्याओं का निराकरण करते हुए सभी को कार्यस्थल पर एंट्री कार्य प्रयोग करवाया गया। इस समीक्षा बैठक में मुख्यकार्यपालन अधिकारी डी डी मंडले, विकासखंड शिक्षाधिकारी एन के निरापुरे, बीआरसीसी जाहिदा खान, श्रीहरी, टी आर कारटे, देवशंकर तारम, उदेराम प्रेमन, पेखराम साहू, चंद्रशेखर ठाकुर, संजीव सावलकर, पुरुषोत्तम लाल देवांगन, जनक आर्य, नूतन कौमार्य, मानपुर ब्लाक के समस्त प्राचार्य व समस्त संकुल समन्वयक उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news