राजनांदगांव

खाद-बीज की किल्लत के विरोध में प्रदर्शन
18-Jul-2021 7:29 PM
खाद-बीज की किल्लत के विरोध में प्रदर्शन

जिला किसान मोर्चा ने धरना देकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जुलाई।
प्रदेश भाजपा के आह्वान पर राजनांदगांव जिला किसान मोर्चा ने खाद-बीज की किल्लत के विरोध में शुक्रवार को फ्लाई ओवर के नीचे भूपेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। भाजपा ने इस मामले में राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा। जिले के प्रमुख वक्ताओं ने किसान मोर्चा सभा को संबोधित किया।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष खूबचंद पारख ने भूपेश सरकार पर हमला बोलते कहा कि उनकी गलत नीति-रीति से किसान हताश व परेशान हैं। किसानों को समय पर खाद-बीज पहुंचाने में राज्य सरकार विफल रही है। इस कारण किसानों में भारी आक्रोश पनप रही है। गंगा और गीता की कसम खाकर शराब बंदी का वादा करके सत्ता में बैठी भूपेश सरकार को जनता करारा जवाब देगी। 

भाजपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने भूपेश सरकार को किसान विरोधी करार देते कहा कि राज्य सरकार की हर योजना फ्लाप हो चुकी है। किसानों के साथ छल किया जा रहा है और उन्हें ऐन मौके पर खेती किसानी के दिनों में खाद-बीज के लिए भटकना पड़ रहा है, जो कि किसान विरोधी चेहरा उजागर हो रहा है। भूपेश सरकार के लोगों को किसानों के दुख-दर्द से कोई सरोकार नहीं है।

प्रदेश महामंत्री अन्य पिछड़ा वर्ग भरत वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लोगों के साथ ढोंग रच रही है। शशिकांत द्विवेदी ने कहा कि राज्य सरकार की झूठी नीति-रीति से सभी वर्ग परेशान हैं। गांव-गांव में जुआ- सट्टा शराब की गंगा बह रही है। ऐसी सरकार को आने वाले दिनों में जनता करारा जवाब देगी।

जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कहा कि भूपेन्द्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से सभी वर्ग त्रस्त हो चुकी है। केंद्र सरकार की अनेक योजनाओं को राज्य सरकार द्वारा नकार दिया जाता है। इस कारण आम लोगों को शासन की अनेक योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा है। भूपेश सरकार की हर योजनाएं फ्लाप होती जा रही है। जिस कारण लोगों को विश्वास के साथ छलावा करके सत्ता पर बैठी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है।

इस दौरान खूबचंद पारख, मधुसूदन यादव, शशिकांत द्विवेदी, नीलू शर्मा, भरत वर्मा, कोमल जंघेल, गीता घासी साहू, हीरेन्द्र कुमार साहू, प्रतीक्षा भंडारी, इंदुमती साहू, किशुन यदु, घासी साहू, खम्मन ताम्रकार, देवकुमारी साहू, रविंद्र वैष्णव, तरुण लहरवानी, अतुल रायजादा, मोहर दास साहू, चुनेश्वर साहू, कोमल साहू, दादूराम सोनकर, दिनेश साहू, गिरवर साहू, शिवचरण उमरिया, आनंद सिन्हा, अवध जंघेल, हीरेन्द्र साहू, घनसु साहू, टाकेश सिन्हा, खिलेश्वर साहू, सुकृत साहू, मनीष सोनी, कुंभलाल साहू, चेतन साहू समेत अन्य लोग शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news