राजनांदगांव

सफाई व्यवस्था और मेन्टेनेंस पर दें विशेष ध्यान
18-Jul-2021 7:33 PM
सफाई व्यवस्था और मेन्टेनेंस पर दें विशेष ध्यान

कलेक्टर ने निर्माण कार्यों का किया मुआयना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जुलाई।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने शनिवार को दिग्विजय स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्यों का मुआयना किया और सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्टेडियम द्वार, पार्किंग, विद्युत, पेयजल एवं साफ-सफाई की व्यवस्था तथा मेन्टेनेंस पर विशेष ध्यान देने कहा। उन्होंने पार्किंग में गुणवत्तायुक्त टाईल्स लगाने तथा प्रवेश के लिए छोटे द्वार भी बनाने के लिए कहा। कलेक्टर ने स्नूकर, टेबिल टेनिस, कैरम, चेस, पुल, मेडिटेशन कक्ष, व्हीआईपी गैलरी का अवलोकन किया एवं साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंनें कहा कि स्टेडियम में बहुत सारी खेल गतिविधियां संचालित की जा सकती हैं।

कलेक्टर ने स्पोट्र्स अथोरिटी ऑफ इंडिया (साई) के सेल्फी पाईंट पर सेल्फी भी ली। उन्होंने काम्प्लेक्स का भी अवलोकन किया और वहां समीप में रोड को सीसी रोड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी को इस संबंध में संयुक्त कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने काम्प्लेक्स की दुकानों की नीलामी के संबंध में जानकारी ली। स्टेडियम परिसर में पौधरोपण के लिए कहा। गौरतलब है कि कलेक्टर ने निर्देश के बाद स्टेडियम के निर्माण कार्यों में गति आई है और यहां साफ-सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग डीके नेताम, जिला खेल अधिकारी एक्का, के राजेश्वर राव, इंजीनियर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

एस्ट्रोटर्फ की नियमित कराएं सफाई
कलेक्टर सिन्हा ने अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में मरम्मत एवं साफ-सफाई के कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा किया एस्ट्रोटर्फ की सफाई नियमित रूप से कराते रहे और स्टेडियम के मेन्टनेंस पर ध्यान दें। कलेक्टर ने कहा कि जिले में हॉकी के लिए मूलभूत सुविधाएं काफी अच्छी है। उन्होंने स्टेडियम में विद्युत, पेयजल एवं अन्य व्यवस्था की जानकारी ली।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news