राजनांदगांव

कमला कॉलेज में 15 दिवसीय विशेष मार्गदर्शन क्लासेज
18-Jul-2021 7:34 PM
कमला कॉलेज में 15 दिवसीय विशेष मार्गदर्शन क्लासेज

राजनांदगांव, 18 जुलाई। शासकीय कमलादेवी राठी महिला महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में गत् दिनों यूजीसी नेट, जेआरएफ पात्रता परीक्षा की तैयारी के लिए 15 दिवसीय विशेष मार्गदर्शन क्लासेज का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में विशेषज्ञ के रूप में रश्मि मौर्य द्वारा नेट, जेआरएफ राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के संपूर्ण पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। राजनांदगांव जिले में स्थित अन्य महाविद्यालयों, जैसे बाबा साहेब आंबेडकर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगांव, शासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा तथा शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय राजनांदगांव के विद्यार्थियों ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर अपना ज्ञानवर्धन किया। सहभागी विद्यार्थियों ने प्रतिदिन प्रश्न पूछ-पूछकर परीक्षाओं में आने वाली कठिनाइयों का भी निराकरण भी किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. बसंत कुमार सोनबेर ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल के उद्बोधन के साथ हुआ। प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय तथा राजनांदगांव जिले के छात्राओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है।

रश्मि मौर्य ने कहा कि कार्यक्रम में छात्राओं को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसका लाभ लेना चाहिए। 
आबिदा बेगम ने कहा कि जिले की राजनीति विज्ञान की छात्राओं के लिए यह अत्यंत लाभदायक सत्र होगा। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. दुर्गा शर्मा द्वारा किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news