राजनांदगांव

राष्ट्रीय उत्थान के लिए मोदी सरकार दृढ़ संकल्पित-पांडेय
18-Jul-2021 7:44 PM
राष्ट्रीय उत्थान के लिए मोदी सरकार दृढ़ संकल्पित-पांडेय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जुलाई।
भाजपा द्वारा प्रत्येक शनिवार को चिंतन शिविर के माध्यम से अलग-अलग विषयों पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने की योजना अब मूर्त रूप लेने लगी है। योजना से सभी कार्यकर्ता विषय में पारंगत होने लगे हैं। शनिवार को सांसद संतोष पांडेय ने राष्ट्रीय सुरक्षा आंतरिक व बाह्य परिदृश्य पर देश की महत्वपूर्ण चिंता पर चर्चा करते कार्यकर्ताओं को विस्तार से आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा के प्रति आश्वस्त कराया और कहा कि देश में मोदी सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा राष्ट्रीय स्वाभिमान एवं राष्ट्रीय उत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित है।

मीडिया सेल के अनुसार बैठक की अध्यक्षता राजेन्द्र और संचालन सौरभ कोठारी ने की। वर्चुअल बैठक में मुख्य वक्ता की आसंदी से सांसद संतोष पांडेय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते संत तुलसीदास की चौपाई का उदाहरण देते बताया कि चुने हुए शासक का लक्ष्य होता है, जनता की रक्षा करना। एक तो बाहरी एवं आंतरिक रूप से देश की रक्षा करना, साथ ही राज्य के भीतर अपराधियों की उपस्थिति पर भी नजर रखना। उन्होंने कहा कि कोविड के बाद देश आंतरिक एवं बाहर की सुरक्षा से जूझता रहा। एक ओर जहां पाकिस्तान एवं चाइना ने भारत को परेशान किया। वहीं दूसरी ओर आंतरिक आतंकवाद के रूप में शाहीन बाग आंदोलन के माध्यम से सरकार को अस्थिर करने का षड्यंत्र रचा गया।

संतोष ने कहा कि छत्तीसगढ़ में वामपंथी उग्रवाद अब चमकने लगा है। गृहमंत्री अमित शाह की पैनी नजर नक्सली समस्या पर लगी हुई है। जिसके कारण 160 जिलों से सिमटकर 49 जिलों में नक्सली समस्या का प्रभाव हो चुका है। बैठक का आभार प्रदर्शन आईटी सेल के गिन्नी चावला एवं सूर्यकांत शर्मा ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news