राजनांदगांव

अनुपस्थित शिक्षकों व भृत्य का रूकेगा वेतन
18-Jul-2021 8:01 PM
अनुपस्थित शिक्षकों व भृत्य का रूकेगा वेतन

शाला से अनुपस्थित रहे शिक्षक और भृत्य, शालाएं भी बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जुलाई।
डीईओ एचआर सोम और डीएमसी भूपेश साहू ने मानपुर ब्लॉक के शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूलों में सेवा से अनुपस्थित शिक्षकों और भृत्य का वेतन रोकने और कारेकट्टा स्कूल बंद पाए जाने पर शालाओं के प्रधान पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी करने विकासखंड शिक्षा अधिकारी मानपुर को आदेशित किया। 

मिली जानकारी के अनुसार डीईओ सोम और डीएमसी साहू ब्लॉक के प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला सहपाल, आंगनबाड़ी केंद्र क्र. 2 का निरीक्षण किया। वहीं माध्यमिक शाला सहपाल, हाईस्कूल बसेली, हाईस्कूल मदनवाड़ा के निरीक्षण में शिक्षक रफीक खान, संध्या सिंह, महेंद्र सिंह गोवार्य, अशोक रजक, चंद्रमणि साहू, नकुल कोर्राम, हाईस्कूल सीतागांव के भृत्य नूतन शेंडे सेवा में अनुपस्थित पाए गए। साथ ही माध्यमिक शाला कारेकट्टा बंद पाया गया। डीईओ ने अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन रोकने एवं बंद शालाओं के प्रधानपाठक के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने विकासखंड शिक्षाधिकारी मानपुर को आदेशित किया।

विभागीय समीक्षा बैठक
निरीक्षण के पश्चात डीईओ ने संकुल प्राचार्यों एवं संकुल समन्वयकों की जनपद सभाकक्ष मानपुर में विभागीय समीक्षा बैठक लेकर विभागीय कार्यों की समीक्षा की। बैठक में सात बिन्दुओं पर चर्चा की। जिसमें ऑनलाइन क्लास, पारा मोहल्ला क्लास, बुलटु के बोल, लाउड स्पीकर के माध्यम से इस सत्र की शिक्षा प्रारंभ करने निर्देश दिए गए।

साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने, पाठ्य पुस्तक व गणेश वितरण कर ऑनलाइन एंट्री करने, विद्यार्थियों के जाति, निवास व आय प्रमाण पत्र को ऑनलाइन एंट्री करने तथा जिन विद्यार्थियों का प्रमाण पत्र नहीं बना, उसे बनवाने आवश्यक पहल कर सहयोग करने तथा शाला में रिकार्ड संधारित करने के निर्देश दिए गए। 

प्रत्येक शाला प्रांगण में वृक्षारोपण कर समुचित व्यवस्था करने, मॉडल स्कूल बनाने समुचित व्यवस्था करने, शाला के भीतर समुचित अध्यापन कक्ष, सभागृह, प्रयोगशाला, पुस्तकालय की व्यवस्था, रंग-रोगनयुक्त शाला भवन, शाला कैम्पस आहता से युक्त करने, वृक्षारोपण करने, यू डाईस पोर्टल में डाटा संकलन शालावार वास्तविक एंटी करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा डीईओ ने प्राचार्यों को अपने अधीनस्थ प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला का नियमित निरीक्षण करने निर्देशित किया। 

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीडी मंडले, विकासखंड शिक्षाधिकारी एनके निरापुरे, बीआरसीसी जाहिदा खान, श्रीहरी, टीआर कारटे, देवशंकर तारम, उदेराम प्रेमन, पेखराम साहू, चंद्रशेखर ठाकुर, संजीव सावलकर, पुरुषोत्तमलाल देवांगन, जनक आर्य, नूतन कौमार्य, मानपुर ब्लाक के समस्त प्राचार्य व समस्त संकुल समन्वयक उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news