राजनांदगांव

ब्लॉक मुख्यालय में होगा सर्वसुविधायुक्त नया भवन का निर्माण
19-Jul-2021 5:56 PM
ब्लॉक मुख्यालय में होगा सर्वसुविधायुक्त नया भवन का निर्माण

कलेक्टर ने रूकवाया पुराने भवन में जारी रेनोवेशन का काम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबागढ़ चौकी, 19 जुलाई।
ब्लॉक मुख्यालय में स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए अब नवीन शाला भवन खुलेगा। पहले इस भवन को 40 वर्ष पुराने कन्या उ.मा. शाला के जर्जर भवन में नए साज-सज्जा के साथ बनाए जाने की तैयारी थी।

छग शासन ने अंबागढ़ चौकी में इस नए अंग्रेजी माध्यम स्कूल के निर्माण के लिए 83 लाख की मंजूरी दी थी। पुरानी योजना का प्रस्ताव के तहत नगर की एकमात्र व चार दशक पुरानी कन्या शाला को नए कलेवर में तैयार करना था, लेकिन अब स्थानीय नागरिकों की मांग पर विधायक छन्नी चंदू साहू ने कलेक्टर से चर्चा कर पुराने भवन में रेनोवेशन का काम शुक्रवार से रूकवा दिया है।

विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि ब्लॉक मुख्यालय में स्वमी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल के लिए नया भवन का निर्माण कराया जाएगा और इसके लिए शासन से राशि स्वीकृति दिलाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है।

इस वर्ष प्रारंभ हुई शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए नगर के चार दशक पुरानी कन्या उमाशा का जीर्णोद्धार कर नया रूप देने की कोशिश की जा रही थी। छग शासन ने ब्लॉक मुख्यालय में इस अंग्रेजी शाला के रेनोवेशन के लिए 83 लाख की मंजूरी दी थी। पुराने भवन का जीर्णोद्धार कर इसे नए साज-सज्जा के साथ तैयार करने का काम शुरू हो गया था, लेकिन स्थानीय नागरिक यहां पर रेनावेशन कार्य का विरोध कर रहे थे। उनकी मांग थी कि प्रदेश में अनेक स्थानों में शासन ने अंग्रेजी शाला के लिए दो-दो करोड़ की मंजूरी दी है, इसलिए स्थानीय निवासी अधिकतर स्थानों की तरह ही ब्लॉक मुख्यालय में भी अंग्रेजी शाला के लिए सर्वसुविधायुक्त नया भवन निर्माण करने की मांग कर रहे थे। 

खुज्जी विधायक श्रीमती साहू ने नागरिकों की मांग पर शुक्रवार को कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा से भेंट व चर्चा कर अंबागढ़ चौकी में अंग्रेजी स्कूल के लिए कन्या शाला भवन में जारी रेनोवेशन के काम को रूकवा दिया। विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि नगर में इस अंग्रेजी स्कूल के लिए नया बिल्डिंग बनाया जाएगा।

नए भवन निर्माण की मंजूरी के लिए सीएम व शिक्षा मंत्री से मिलेंगी विधायक
खुज्जी विधायक श्रीमती साहू अपने विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक मुख्यालय अंबागढ़ चौकी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए नया भवन निर्माण के लिए प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल व शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय टेकाम से भेंटकर उन्हें नवीन शाला भवन निर्माण के लिए मंजूरी देने की मांग करेगी। विधायक साहू ने बताया कि उन्होंने इस विषय तथा क्षेत्र की अन्य समस्याओं के निराकरण को लेकर शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री से समय देने की मांग की है, जिस पर उन्होंने इस सप्ताह सोमवार या मंगलवार को भेंट के लिए समय दिया है। विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि स्वामी आत्मानंद के अलावा अपने क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के अलावा वे स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल व सिंचाई से जुड़ी समस्याओं के संदर्भ में सीएम से चर्चा करेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news