बलौदा बाजार

सूखे खेतों के लिए अमृत बनी बारिश
21-Jul-2021 6:55 PM
सूखे खेतों के लिए अमृत बनी बारिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 जुलाई।
बलौदाबाजार जिले में मंगलवार की शाम हुई बारिश से किसानों के चेहरे तो खिले ही हैं साथ ही लोगों को भी चिलचिलाते धूप व उमस भरी गर्मी से रहता दी है। बीते 15 दिनों से वर्तमान कृषि वर्ष में मानसूनी बारिश समय पर पर्याप्त मात्रा में नहीं होने के कारण प्रदेश के साथ साथ समूचे जिले में सूखे की स्थिति निर्मित हो चुकी थी। किसान अपनी गाढ़ी कमाई व मेहनत लगाकर अपने खेतों में धान की बुआई किये थे, जो कि उगकर तैयार हो चुका था किन्तु पर्याप्त मात्रा में वर्षा नहीं होने के कारण सुखने के कगार पर आ पहुंचा था और क्षेत्र में धान की रोपाई, बियासी का कार्य आरंभ नहीं हो पाया था। 

सूखे की स्थिति में तैयार धान का थरहा व पौधा पूरी तरह मुर्झाकर क्षतिग्रस्त होने की स्थिति तक जा पहुंचे थे। जिससे अन्नादाता चिंतित व आशंकित थे। कुछ खेतों में पर्याप्त वर्षा नहीं होने से दरारें भी पडऩे लगी थी। जिन किसानों के खेत में पानी के साधन की पर्याप्त व्यवस्था नही थें वे अधिक चितिंत नजर आ रहें थे। मंगलवार को जिले में लगभग 3 घण्टे से भी अधिक समय तक हुए तेज बारिश किसानों के खेतों के लिए अमृत के समान बरसी। अगर बारिश में थोड़ी सी और देर हो जाती तो क्षेत्र किसानों की फसलों को भारी नुकसान होने की संभावना थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news